ETV Bharat / state

एकतरफा प्यार में हैवान बना शादीशुदा पड़ोसी; पिता का छलका दर्द- पहले शिकायत कर देते तो बच जाती बेटी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 3:46 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 8:56 PM IST

Girl student brutally murdered in one sided love
एकतरफा प्यार में छात्रा की बेरहमी से हत्या

औरेया की रहने वाली छात्रा की इटावा के सैफई में हत्या का कारण एकतरफा प्यार निकला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल कार भी बरामद कर लिया गया है जिसमें खून के निशान मिले हैं. वहीं मृतक के पिता का कहना है कि पहले करते शिकायत तो बच सकती थी जान.

एकतरफा प्यार में प्रिया की हत्या

औरैया/इटावा: सैफई मेडिकल कॉलेज की ANM छात्रा की मर्डर की वजह एकतरफा प्यार निकला. मृतक औरैया के कुदरकोट की रहने वाली थी. हत्या आरोपी भी वहीं का रहने वाला है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है.

एकतरफा प्यार में की हत्या: गुरुवार को इटावा में सैफई मेडिकल कॉलेज की छात्रा प्रिया मिश्रा की हत्या के मामले में मृतिक के पिता ने पड़ोस के ही रहने वाले महेन्द्र बाथम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी प्रिया ने 5-6 महीने पहले घर पर बताया था कि पड़ोस के रहने वाला महेंद्र उसे रास्ते मे परेशान करता है. और उससे मोबाइल नम्बर मांगता है और उसे बहुत प्यार करने की बात भी कहता है. लेकिन वह लोक लाज के चलते इसकी शिकायत किसी से नहीं की. कुछ समय बाद उनकी बेटी प्रिया सैफई मेडिकल कॉलेज में एएनएम की पढ़ाई करने लगी. परिजनों ने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है.

'पहले शिकायत कर देते तो बेटी की जान बच जाती': शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद प्रिया का शव जैसी ही कुदरकोट गांव पहुंचा शोक की लहर दौड़ पड़ी. परिजनों में कोहराम मच गया. इधर पुलिस ने महेंद्र बाथम को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से बरामद कार में खून पड़ा हुआ मिला है. मृतिका के पिता ने बताया कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि शादीशुदा और बाल बच्चों वाला पड़ोसी महेन्द्र ही एक दिन उनकी बेटी की हत्या कर देगा. अगर पता होता तो पहले ही इसकी शिकायत पुलिस से कर देते तो शायद उनकी बेटी की जान बच जाती.

गांव में भारी पुलिस बल तैनात: इधर शव के कुदरकोट गांव आते ही औरैया पुलिस भी सक्रिय हो गई है. पूरा गांव छावनी में तब्दील कर दिया है. वहीं मामले को लेकर एसपी ग्रामीण सत्यपाल ने फोन पर बताया कि मृतक छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. जिसमें मौत का कारण एंटीमार्टम यानी शरीर पर जो चोट है इसी से उसकी मौत हुई है. वहीं, एसपी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके पास से पुलिस ने खून से लथपथ कार भी बरामद की है. पुलिस मुठभेड़ में आरोपित महेंद्र बाथम के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

आरोपी पर लगेगा एनएसए

आरोपी पर लगाया जाएगा एनएसए: एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने बताया कि वैदपुरा इलाके के मदर डेयरी के पास एक लड़की का शव में मिला था. जिसकी पहचान सैफई पीजीआई की एएनएम छात्रा के रूप में की गई और वह औरैया की कुदरकोट की रहने वाली थी. जिसको उसके ही नजदीकी पड़ोसी महेन्द्र बाथम ने उसे अपनी कार में बैठकर ले गया. उसी दौरान किसी बात की नाराजगी में आरोपी महेन्द्र बाथम ने लड़की पर जानलेवा हमला किया जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी. इटावा एसओजी टीम और औरैया एसओजी टीम ने रातों-रात उसको गिरफ्तार किया, जब गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पास एक तमंचा था. पुलिस उस तमंचे की बरामदगी के लिए लेकर पहुंचती है तो वह भागकर तमंचे को उठाकर पुलिस पर फायर करता है. जवाबी कार्रवाई में पुलिस उसके ऊपर फायर करती है तो उसके पैर में गोली लगती है. इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया है. यह एक शातिर बदमाश है, एनएसए कार्रवाई भी की जाएगी और साथ ही साथ सभी तथ्यों की जांच की जा रही है. जिससे उस पर पोक्सो एक्ट में सजा कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें :सैफई में मेडिकल छात्रा की बेरहमी से हत्या : पुलिस से मुठभेड़ में आरोपी घायल, पेचकस से हत्या कर सड़क पर फेंक दी थी लाश

Last Updated :Mar 15, 2024, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.