ETV Bharat / state

दूसरे से शादी तय होने से नाराज था प्रेमी, प्रेमिका की हत्या कर शव को जलाया

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2024, 9:18 PM IST

Murder in Ranchi. रांची के हातमा जंगल में मिले अधजले युवती के शव के राज का खुलासा हो गया है. युवती के प्रेमी ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया था. रांची पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Murder in Ranchi
Murder in Ranchi

रांची: पुलिस ने मांडर थाना क्षेत्र के हातमा जंगल में तीन दिन पहले एक युवती की हत्या कर शव जलाने के मामले की गुत्थी सुलझा ली है. इस वारदात को युवती के प्रेमी ने ही अंजाम दिया था. युवती की शादी तय होने से गुस्से में आकर आरोपी प्रेमी ने युवती को जंगल में बुलाकर पहले हत्या की और फिर उस पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. रांची पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है.

मामले की जानकारी देते हुए रांची के ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि मांडर पुलिस ने आरोपी प्रेमी अवनिश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी चान्हो के सोंस का रहने वाला है. पुलिस की टीम ने हत्या में इस्तेमाल किए गए सामानों को भी बरामद कर लिया है. पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.

मंगेतर से मिलकर लौट रही थी युवती: रांची के ग्रामीण एसपी ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा तीन फरवरी को यह सूचना दी गई थी कि हातमा जंगल में एक युवती का अधजला शव पड़ा हुआ है. जांच के क्रम में पुलिस ने युवती की पहचान कर उसके हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी. मृत युवती की पहचान होने पर खलारी डीएसपी के नेतृत्व में गठिट टीम ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि युवती अपने मंगेतर से मिलकर घर लौट रही थी लेकिन वह घर नहीं लौटी, दो फरवरी से ही युवती का मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया था.

परिजनों ने युवती की खोजबीन की, मगर उसका कुछ पता नहीं चला. पुलिस ने जब युवती का कॉल डिटेल निकाला तो आखिरी बार आरोपी से बात होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया. कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी अवनिश ने हत्या का राज खोला. उसने बताया कि युवती के साथ उसका तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के घर वालों ने दूसरे लड़के से उसकी शादी तय कर दी, लेकिन युवती ने इसका न तो विरोध किया और न ही उसे इसकी जानकारी दी.

यह जानकारी मिलने के बाद उसने युवती को दो फरवरी को मिलने के लिए बुलाया और उसे जंगल ले गया. जहां उसने पाइप के जरीए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके अगले दिन तीन फरवरी को वह पुन: घटना स्थल पहुंचा और साक्ष्य मिटाने की नीयत से युवती से शव पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. इसके बाद वह फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें-

युवती का अधजला शव बरामद, हत्या कर जंगल में फेंक दिया था लाश

पलामू में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, नदी से बरामद हुआ शव

CRPF जवान पर महिला ने लगाया रेप और हत्या की कोशिश का आरोप, बटालियन के कमांडेंट ने मामले में लिया संज्ञान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.