ETV Bharat / state

युवती का अधजला शव बरामद, हत्या कर जंगल में फेंक दिया था लाश

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2024, 4:07 PM IST

Murder in Ranchi. रांची के हातमा जंगल से एक युवती का अधजला शव मिला है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने पहचान के लिए कई जिलों में तस्वीर भेजी है.

Dead body of girl found in Ranchi
Dead body of girl found in Ranchi

रांची: मांडर थाना क्षेत्र से एक 20 वर्षीय युवती का अधजला शव बरामद किया गया है. हत्या के बाद शव की पहचान न हो सके इस वजह से हत्यारों ने युवती के शरीर के ऊपरी हिस्से को जला डाला है. मांडर थाने की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

हातमा जंगल से मिला शव: मांडर थाना क्षेत्र के हातमा जंगल में एक युवती के शव मिलने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को शनिवार को दी गई. पुलिस जब वारदात वाले स्थल पर पहुंची तो देखा कि एक युवती का शव अधजला हुआ पड़ा हुआ है. जहां शव मिला था उसके आस-पास के पत्ते गर्म थे ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आधी रात के बाद ही युवती की हत्या कर उसके शव को जलाया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आस पास के ग्रामीणों से पूछताछ भी की लेकिन कोई भी मृत युवती को पहचान नहीं पाया.

केक और बैग बरामद: जिस जगह से बीस वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया है. वहां से एक बैग और केक बरामद किया गया है. ऐसा लगता है कि युवती की हत्या करने से पहले उसके साथ कुछ गलत भी किया गया है और हत्या करने वाले उसके परिचित ही थे, तभी उनपर भरोसा कर युवती जंगल तक आई होगी. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. युवती का शव कमर के ऊपर से चेहरे तक पूरा जला दिया गया है. इस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

जांच में जुटी पुलिस: मांडर थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि युवती की पहचान के लिए रांची के साथ-साथ हजारीबाग, रामगढ़ और लोहरदगा जिले में भी तस्वीर को भेजा गया है. थानों में दर्ज किसी युवती के गुमशुदगी के मामले भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि युवती की पहचान हो सके. युवती ने ब्लू रंग की जीन्स पहन रखी है और उसके हाथ में लाल रंग का धागा बंधा हुआ है.

ये भी पढ़ें-

CRPF जवान पर महिला ने लगाया रेप और हत्या की कोशिश का आरोप, बटालियन के कमांडेंट ने मामले में लिया संज्ञान

छेड़खानी से मना करने पर अपराधियों ने घर में घुसकर परिवार पर किया हमला, दो महिलाओं की हत्या, दो लोग गंभीर रूप से घायल

लव ट्रायंगल में डबल मर्डर, गोड्डा के स्कूल लाइब्रेरी में चली तीन गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.