ETV Bharat / state

छेड़खानी से मना करने पर अपराधियों ने घर में घुसकर परिवार पर किया हमला, दो महिलाओं की हत्या, दो लोग गंभीर रूप से घायल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 31, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 5:43 PM IST

Criminals Killed two women in Ghatshila. घाटशिला में अपराधियों ने परिवार पर तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Two women killed in Ghatshila
Two women killed in Ghatshila

घटना को लेकर ग्रामीण एसपी का बयान

घाटशिला: पूर्वी सिंहभूम जिले में छेड़खानी से मना करने पर दो लोगों ने घर में घुसकर घर के लोगों पर तलवार से हमला कर दिया. इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घटना घाटशिला अनुमंडल के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, जुनबुनी पंचायत के रघुनाथडीह गांव में मंगलवार रात 10 बजे दो लोगों ने घर के चार लोगों पर तलवार से हमला कर दिया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. मृतक दोनों महिलाएं हैं. वहीं दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.

छेड़खानी से मना करने पर हुआ हमला: घटना के संबंध में घायल 26 वर्षीय दशरथ मुंडा उर्फ पीरू मुंडा ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे पड़ोसी गांव बगुला के दो लोग चुन्नू और लेदा घर में घुस आये और अचानक तलवार से हमला कर दिया. जिसमें उनकी 55 वर्षीय बुआ कुल्लू मुंडा और 20 वर्षीय उनकी पत्नी दीपाली मुंडा की मृत्यु हो गई. वहीं उनका 6 साल का बेटा और वह खुद बुरी तरह घायल हो गये. पीरू मुंडा ने बताया कि हमलावर उनकी पत्नी के साथ छेड़कानी कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने उन्हें छेड़खानी बंद करने के लिए कहा था. जिसपर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. लेकिन बीती रात दो लोग आये और उनके परिवार पर हमला कर दिया और उनकी पत्नी और बुआ को मार डाला.

जांच में जुटी पुलिस: सूचना मिलते ही धालभूमगढ़ पुलिस ने गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ली और मृतकों और घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है, लेकिन पुलिस को अब तक किसी भी आरोपी को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है. ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

यह भी पढ़ें: लव ट्रायंगल में डबल मर्डर, गोड्डा के स्कूल लाइब्रेरी में चली तीन गोली

यह भी पढ़ें: पत्नी ही निकली पति की कातिल, हत्या के लिए दी थी 60 हजार रुपए की सुपारी, पत्नी समेत पांच गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: धनबाद में कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या

Last Updated : Jan 31, 2024, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.