ETV Bharat / state

वोटिंग दिल्ली में और टेंशन भोपाल में, बीजेपी मुख्यालय में बने वॉर रूम में महिला मोर्चा ने ऐसा संभाला मोर्चा - war room Bhopal BJP headquarters

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 4:47 PM IST

देश के 8 राज्यों की 58 लोकसभा सीटों पर शनिवार को छठे चरण का मतदान चल रहा है. कई राज्यों में 2019 के आम चुनाव के मुकाबले घटे मतदान प्रतिशत ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि दिल्ली में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की कवायद एमपी से की जा रही है. महिला मोर्चा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए सघन मॉनीटरिंग रहा है.

war room Bhopal BJP headquarters
वोटिंग दिल्ली में कवायद भोपाल में (ETV BHARAT)

भोपाल में वॉर रूम में महिला मोर्चा ने संभाला मैदान (ETV BHARAT)

भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी मुख्यालय में बनाए गए वॉर रूम में बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष माया नरोलिया समेत पूरी टीम दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर घटते-बढ़ते मतदान पर नजर बनाए है. हर घंटे नई रणनीति बनाकर मतदाताओं को बाहर लाने के लिए मोटिवेट किया जा रहा है. आखिर दिल्ली की लोकसभा सीटों को लेकर ये कवायद किसलिए. वार रूम की वर्किंग कैसी है और मध्यप्रदेश से की जा रही ये कसरत क्या वोटिंग प्रतिशत बढ़ा पाएगी. इसे ईटीवी भारत ने बारीकी से समझा.

war room Bhopal BJP headquarters
दिल्ली में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की कवायद एमपी में (ETV BHARAT)

वॉर रूम में महिला मोर्चा ने संभाला मैदान

बीजेपी मुख्यालय के वॉर रूम को प्रदेश महिला मोर्चा की टीम संचालित कर रही है. इस वार रूम के जरिए दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों की विधानसभा स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है कि किस विधानसभा में कितने बजे तक कितना वोटिंग टर्नआउट रहा. महिला मोर्चा की अध्यक्ष माया नरोलिया बताती हैं "एक-एक विधानसभा सीट में कितने बजे तक कितने वोट पड़े, इसका डिटेल हमारे पास आ जाता है. जहां वोटिंग परसेंटेज कम रहा है, वहां हम फोन करते हैं, वहां के मंडल, जिला और लोकसभा प्रभारी से कहते हैं वे मतदाताओं को बाहर निकालें. अभी जैसे हमने देखा आदर्श नगर से लेकर चांदनी चौक में मतदान प्रतिशत कम था. हमने वहां पर अपनी टीम को अलर्ट किया है. इसी तरह से जंगपुरा ईस्ट दिल्ली में भी वोटिंग कम है. वहां भी वोटर को मतदान केन्द्र तक ले जाने का प्रयास हो रहा है."

war room Bhopal BJP headquarters
बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष माया नरोलिया (ETV BHARAT)

क्या है वन बाय टेन का वोटिंग फार्मूला

एमपी के इस वॉर रूम के जरिए कोशिश हो रही है वन बाय टेन के फार्मूले की. राज्यसभा सांसद और महिला मोर्चा का अध्यक्ष माया नरोलिया बताती हैं "हमने फार्मूला ये बनाया है कि महिला मोर्चे की एक पदाधिकारी कम से कम दस महिलाओं को पोलिंग बूथ तक लेकर जाए. इसी की कवायद की जा रही है. मोदी जी के सम्मान में महिलाएं बाहर आएं और ज्यादा से ज्यादा वोट प्रतिशत हो."

ALSO READ:

बीजेपी सांसद माया नरोलिया को क्यों देनी पड़ी कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को चेतावनी

मध्य प्रदेश में नतीजों से पहले सुनें 29 सीटों की भविष्यवाणी, कांग्रेस की बांछे खिली बीजेपी की गिल्ली उड़ी?

दिल्ली की सातों सीटों पर एक करोड़ 52 लाख मतदाता

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर उतरे उम्मीदवारों का भाग्य एक करोड़ 52 लाख मतदाताओं की मुट्ठी में है. दिल्ली में महिलाओं के मुकाबले पुरुष मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. पुरुष वोटर 82 लाख के करीब हैं. जबकि महिला वोटर की संख्य केवल 69 लाख है. इनमें 1200 से कुछ ज्यादा थर्ड जेंडर भी है. निगाह इस बार फर्स्ट टाइम वोटर पर भी है. दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर दो लाख 52 हजार मतदाता पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.