ETV Bharat / state

'दामाद के प्रचार में परिवारवाद पर क्यों नहीं बोले?', मीसा भारती का पीएम मोदी से बड़ा सवाल - lok sabha election

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 5, 2024, 1:47 PM IST

मीसा का पीएम से सवाल
मीसा का पीएम से सवाल

MISA BHARTI ON PM MODI: आरजेडी नेता और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट की उम्मीदवार मीसा भारती ने जमुई में परिवारवाद का मुद्दा नहीं उठाने पर पीएम मोदी से सवाल किया है. मीसा ने कहा कि दामाद का प्रचार करने आए पीएम मोदी ने परिवारवाद पर क्यों चुप्पी साध ली ? पढ़िये पूरी खबर,

मीसा का पीएम से सवाल

पटनाः अपनी सभाओं में परिवारवाद पर प्रहार करनेवाले पीएम मोदी ने गुरुवार को जमुई की रैली में परिवारवाद पर कुछ नहीं बोला, जिसको लेकर अब विरोधी उन पर सवाल उठा रहे हैं. आरजेडी नेता और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी कैंडिडेट मीसा भारती ने भी पीएम के परिवारवाद पर नहीं बोलने पर सवाल उठाए हैं. मीसा ने कहा कि दामाद के लिए प्रचार करने आए पीएम ने परिवारवाद पर एक शब्द तक नहीं बोला.

'परिवारवाद पर चुप क्यों ? ': पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए निकलीं मीसा भारती ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि "जमुई में प्रधानमंत्री दामाद के लिए वोट मांगने आए थे जहां उन्होंने परिवारवाद पर कहां कुछ बोला? ये सब मीडिया का प्रचार है. जबकि लालू प्रसाद ने तो परिवार को लेकर पूरी लिस्ट जारी कर दी है."

मीसा का पीएम से सवाल
मीसा का पीएम से सवाल

'नाकामी छुपाना चाहते हैं पीएम': मीसा भारती ने कहा कि पीएम परिवारवाद जैसे मुद्दों की चर्चा सिर्फ अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए करते हैं. देश में महंगाई है, बेरोजगारी है, बहुत सारी चीजें हैं उनको छुपाने के लिए ऐसी बात करते हैं. लेकिन देश की जनता खासकर बिहार की जनता सारी चीज समझ चुकी है और सही समय पर अपना जवाब देगी.

'एक भी वादा पूरा नहीं किया:' मीसा भारती ने कहा कि वो तो कह रहे हैं कि 400 पार जाएंगे, लेकिन वो बताएं कि देश के लोगों से उन्होंने जो वादे किए थे, उनमें से कितने वादे पूरे हुए? 15 लाख हर खाते में आएंगे, बेरोजगारों के लिए कहा था कि हर वर्ष 2 करोड़ नौकरियां देंगे. तो किसको नौकरी मिली है ? इसलिए ही पीएम ऐसी बातें करते हैं."

'हमने जो कहा, वो कर दिखाया': मीसा भारती ने कहा कि "हमने जो कहा वो करके दिखाया. हमें मौका मिला था, हमने जो वादा किया था उसे पूरा करके दिखाया.17 महीने में जो हमने काम किया, मुझे लगता है कि आजादी के बाद कुछ इस तरह का काम ही नहीं हुआ था.जितने युवाओं को यहां रोजगार यानी सरकारी नौकरियां मिलीं वो कब मिली थीं ?"

मीसा का पीएम से सवाल
मीसा का पीएम से सवाल
रामकृपाल पर भी बरसीं: मीसा भारती ने पाटलिपुत्र के सांसद और इस बार भी लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंन्द्वी रामकृपाल यादव पर निशाना साधा. मीसा ने सवाल किया कि "वो बताएं कि उन्होंने अपने क्षेत्र में क्या काम किया है ? मुझे क्या जनता को ही अपनी एक भी उपलब्धि बता दें. जनता पूछ रही है उनसे, जाएं क्षेत्र में जनता को जवाब दें."

पाटलिपुत्र के मैदान में तीसरी बार मीसाः 2014 और 2019 में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव हार चुकीं मीसा भारती तीसरी बार इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रही हैं. पिछले दो चुनावों की तरह इस बार भी मीसा का मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव से हो रहा है. बता दें कि कभी लालू के हनुमान कहे जानेवाले रामकृपाल यादव ने पाटलिपुत्र सीट के लिए ही आरजेडी से नाता तोड़कर 2014 में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.

ये भी पढ़ेंः'तेजस्वी के सवाल का जवाब नहीं दिए PM', जमुई में परिवारवाद भूले मोदी, दिलाई जंगलराज की याद - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः'पुत्री मोह या पाटलिपुत्र से प्यार', आखिर बार-बार हार के बाद भी लालू यादव क्यों इसे नाक की लड़ाई मानते हैं, पढ़ें पूरा इतिहास और समीकरण - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः'जब तक जिंदा हूं चाचा-भतीजी का रिश्ता कायम रहेगा, हराना जिताना जनता का काम'- मीसा पर बोले राम कृपाल - RAM KRIPAL YADAV ON MISA BHARTI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.