ETV Bharat / state

'जब तक जिंदा हूं चाचा-भतीजी का रिश्ता कायम रहेगा, हराना जिताना जनता का काम'- मीसा पर बोले राम कृपाल - RAM KRIPAL YADAV ON MISA BHARTI

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 24, 2024, 9:10 AM IST

Updated : Mar 24, 2024, 10:01 AM IST

MP RAM KRIPAL YADAV: पटना के दानापुर होली मिलन समारोह में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती पहुंची और उसके कुछ ही देर बाद पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव भी पहुंचे, दोनों का आमना-सामना तो नहीं हुआ, लेकिन चाचा राम कृपाल भतीजी मीसा पर स्नेह लुटाते नजर आए.

mp Ram Kripal yadav
mp Ram Kripal yadav

पटना में होली मिलन समारोह

पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है और इस बीच होली का त्योहार भी राजनीतिमय हो गया है. विभिन्न पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन जोरों पर है, जिसमें पक्ष और विपक्ष के नेता एक साथ शामिल होते नजर आ रहे हैं. इसी बीच दानापुर में आरजेडी कार्यकर्ताओं की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद मीसा भारती और राम कृपाल यादव भी पहुंचे.

सांसद राम कृपाल व अन्य
सांसद राम कृपाल व अन्य

राजनीतिक सवालों से बचती नजर आईं मीसाः इस समारोह में मीसा भारती राजनीतिक सवालों से बचती नजर आईं तो बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव ने मीडिया के सवाल पर कहा कि वो (मीसा भारती) हमेशा से हमारी बेटी की तरह हैं और रहेंगी. बाप बेटी का रिश्ता कभी खत्म नहीं होता. चुनाव जीताना या हराना ये जनता का काम होता है. जब उनसे पूछा गया कि पिता दो साल से बेटी को हरा रहे हैं, तो वो इस सवाल को टालते हुए आगे बढ़ गए.

"वो (मीसा भारती) बेटी है और बेटी ही रहेगी. चाचा भतीजी का रिश्ता है और रहेगा, जब तक मैं जिंदा हूं. चुनाव हम नहीं लड़ते हैं जनता लड़ती है और जिताना हराना जनता का काम है"- रामकृपाल यादव, सांसद बीजेपी

सांसद मीसा भारती व अन्य
सांसद मीसा भारती व अन्य

शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील ः वहीं दानापुर होली मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंची राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती ने होली पर्व पर बिहारवासियों को बधाई दी और शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील भी की. हालांकि राजनीतिक सवाल पर बोलने से वो बचती दिखीं. इस मौके पर पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा बनाए गए पकवान का आनंद उठाया और कार्यकर्ताओं को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामना भी दी.

ये भी पढ़ेंः BJP के होली मिलन समारोह में LJPR की एंट्री, बोले समर्थक- 'चाचा पारस लड़े तो चिराग और ज्यादा वोटों से जीतेंगे' - BJP Holi Samaroh In Hajipur

Last Updated : Mar 24, 2024, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.