ETV Bharat / state

बरेली में 57.88 % हुआ मतदान, आंवला में 57.08 फीसदी वोट पड़े - Bareilly Aonla Lok Sabha voting

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 8:56 AM IST

Updated : May 7, 2024, 8:07 PM IST

यूपी की 10 लोकसभी सीटों पर आज तीसरे चरण की वोटिंग पूरी हुई. इनमें से दो सीटें बरेली और आंवला की भी हैं. यहां सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हुई. शाम तक दोनों सीटों पर 57 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े.

बरेली में वोटिंग के लिए बूथ पर लगी लाइन.
बरेली में वोटिंग के लिए बूथ पर लगी लाइन. (Photo credit; ETV Bharat)

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने भी किया मतदान. (VIDEO credit; ETV Bharat)

बरेली : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज जिले की बरेली और आंवला लोकसभा सीट पर मतदान पूरा हुआ. बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गईं. बरेली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी से छत्रपाल सिंह गंगवार चुनाव मैदान में हैं. सपा से यहां प्रवीण सिंह ऐरन चुनाव लड़ रहे हैं. कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनकी किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं. बरेली में 57.88 % मतदान हुआ है. वहीं आंवला में 57.08 फीसदी वोट पड़े हैं.

एसएसपी ने सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी. (VIDEO credit; ETV Bharat)
बरेली-आंवला लोकसभा सीट पर आज तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. (VIDEO credit; ETV Bharat)

बुजुर्गों के लिए प्रशासन की तरफ से व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है लेकिन कुछ मतदान केंद्रों पर इनका अभाव दिखा. रोजगार दफ्तर में बने मतदान केंद्र पर 82 वर्षीय बुजुर्ग व्हीलचेयर न होने के चलते लड़खड़ाकर गिर पड़े. बुजुर्ग अरुण कुमार यादव अपने बेटे के सहारे वोट डालने जा रहे थे. तभी अचानक लड़खड़ा कर गिर गए. वहीं 84 वर्षीय सोमदत्त और उनकी 82 वर्षीय पत्नी कमलेश भी अपना वोट डालने पहुंचे. उन्हें भी व्हीलचेयर न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ा. एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार का कहना है कि वैसे तो सभी मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर भिजवाया गया है, किसी कारणवश वहां नहीं तो वबां तुरंत भिजवाया जा रहा है.

सपा प्रत्याशी ने धीमी वोटिंग का आरोप लगाया. (VIDEO credit; ETV Bharat)

आंवला में सुबह 9 बजे तक 11.42 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि बरेली में 11.59 प्रतिशत मतदान हुआ. बरेली में सुबह 11 बजे तक 23.60 प्रतिशत जबकि आंवला में 25.98 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसी कड़ी में दोपहर 1 बजे तक 34.93 प्रतिशत मतदान हुआ.

बरेली उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने भी मतदान किया. वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा. कांग्रेस वेंटीलेटर पर है. उत्तर प्रदेश में 80 से 80 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत रही है.

बूथ पर व्हीलचेयर न होने से परेशान हुए बुजुर्ग वोटर. (VIDEO credit; ETV Bharat)

बरेली लोकसभा सीट पर तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है. इसमें बरेली की पांच विधानसभा सीटों में कुल 1924434 वोटर हैं. इसमें पुरुष वोटर 10290111 और महिला वोटर 895247 हैं. थर्ड जेंडर वोटर 76 हैं. बरेली लोकसभा सीट पर कल 3492 बूथ है. इसमें 575 क्रिटिकल हैं.

आंवला लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर भाजपा के धर्मेंद्र कश्यप मैदान में हैं. सपा ने इस सीट से नीरज मौर्य को प्रत्याशी बनाया है. बसपा से आबिद अली मैदान में हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करने के लिए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इसमें 84 फ्लाइंग स्क्वाड लगाया गया है. 10 अंतर राज्ययीय और 27 अंतर जनपदीय बैरियर लगाए गए हैं. पुलिस प्रशासन ने मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से करने के लिए बूथों पर फोर्स की तैनाती की है.

यह भी पढ़ें : थप्पड़ मारने पर गुस्साई 7 बेटियों की मां ने की आत्महत्या, बचाने के प्रयास में पति की भी मौत

यह भी पढ़ें :अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव समेत इन सूरमाओं की किस्मत का फैसला आज, मुलायम के खानदान से तीन प्रत्याशी

Last Updated :May 7, 2024, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.