ETV Bharat / state

'जो हमारे खिलाफ वो BJP के साथ', पूर्णिया से पप्पू यादव के लड़ने की जिद पर बोले तेजस्वी - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 7:20 PM IST

तेजस्वी का पप्पू पर प्रहार
तेजस्वी का पप्पू पर प्रहार

TEJASHWI YADAV ON PAPPU: पूर्णिया से हर हालत में चुनाव लड़ने के पप्पू यादव के एलान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जो हमारे खिलाफ है समझिये वो बीजेपी के साथ है. तेजस्वी ने कहा कि मुझे अपने गठबंधन की बात करूंगा. इसके सिवा कौन, कहां से लड़ रहा है इससे कोई मतलब नहीं है, पढ़िये पूरी खबर,

तेजस्वी का पप्पू पर प्रहार

पटनाः पूर्णिया लोकसभा सीट से महागठबंधन की प्रत्याशी बीमा भारती के नामांकन से लौटने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए. उन्होंने पप्पू यादव का बिना नाम लिए उन पर वार भी किया और कहा कि कौन, कहां से लड़ रहा है, उन्हें इससे कोई मतलब नहीं, लेकिन एक बात साफ है जो हमारे खिलाफ है इसका मतलब वो बीजेपी के साथ है.

'माहौल काफी अच्छा है': तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''पूर्णिया में इस बार माहौल बहुत ही अच्छा है. पूर्णिया में लगातार तीन टर्म से बीजेपी-जेडीयू के सांसद रहे हैं लेकिन पूर्णिया में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. बीजेपी के बड़े-बड़े नेता आते हैं और सिर्फ झूठ बोलकर चले जाते हैं. पूर्णिया अभी भी विकास की राह देख रहा है और इस बार जनता NDA को सबक सिखाएगी.''

17 महीने बनाम 17 साल: तेजस्वी यादव ने कहा कि "हमने अपने 17 महीने के कार्यकाल में इतना रोजगार दिया जितना बीजेपी-जेडीयू 17 साल में नहीं दे पाए. केंद्र में 10 साल और बिहार में 17 साल की NDA सरकार ने कुछ नहीं किया है. पीएम मोदी ने 2014 में बिहार को विशेष दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कहां मिला बिहार को विशेष दर्जा?"

तेजस्वी ने पप्पू यादव पर कसा तंजः कांग्रेस नेता पप्पू यादव के पूर्णिया से चुनाव लड़ने पर अड़े होने के सवाल पर तेजस्वी ने साफ कहा कि मैं सिर्फ गठबंधन की बात करूंगा. इसके अलावा कौन कहां से लड़ रहा है, इससे हमें कोई मतलब नहीं है. हां, इसमें कोई शक नहीं है कि जो हमारे खिलाफ है वो बीजेपी के साथ है. हम किसी का नाम नहीं ले रहे हैं, ये जनता के ऊपर छोड़िए न!"

पप्पू की बगावत पड़ सकती है भारीः बता दें कि आरजेडी ने जेडीयू से आई बीमा भारती को पूर्णिया सीट से अपना कैंडिडेट बनाया है, जिसके बाद पूर्णिया से सीट लड़ने की चाहत के साथ कांग्रेस ज्वाइन करनेवाले पप्पू यादव ने बगावती रुख तैयार कर लिया है. पप्पू यादव ने एलान किया है कि वो मरते दम तक पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे और 4 अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे.

ये भी पढ़ेंः'मुझे डगरा का बैंगन समझा है क्या?' पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे पप्पू, 4 अप्रैल को करेंगे नामांकन - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंःपूर्णिया में घमासान के बीच RJD प्रत्याशी बीमा भारती से दाखिल किया नामांकन, बोलीं- 'पप्पू यादव मेरे गार्जियन हैं' - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.