ETV Bharat / state

'मुझे डगरा का बैंगन समझा है क्या?' पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे पप्पू, 4 अप्रैल को करेंगे नामांकन - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 8:56 AM IST

Updated : Apr 1, 2024, 12:23 PM IST

Pappu Yadav Contest from Purnea: सीट बंटवारे के तहत भले ही पूर्णिया लोकसभा सीट आरजेडी के खाते में चली गई है और बीमा भारती को वहां से सिंबल मिल चुका है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस नेता पप्पू यादव चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं. उन्होंने लालू यादव से फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है.

Pappu Yadav Contest from Purnea
Pappu Yadav Contest from Purnea

पूर्व सांसद पप्पू यादव

पूर्णिया: पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव 4 अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि उन्होंने पहले 2 अप्रैल को नोमिनेशन का ऐलान किया था लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया कि 4 अप्रैल को वह पर्चा दाखिल करेंगे. पप्पू ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से एक बार फिर पूर्णिया पर फैसला बदलने की अपील की है.

4 अप्रैल को पप्पू यादव का नामांकन: पप्पू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं. उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है. आप सब इसमें शामिल हो, आशीष दें. बिहार में इंडिया गठबंधन के बड़े भाई राजद के प्रमुख आदरणीय लालू जी से पुनः आग्रह है कि वह गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें, कांग्रेस के लिए छोड़ दें."

पप्पू के निशाने पर लालू?: पप्पू यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन में कुछ ऐसे वरिष्ठ नेता हैं, जो नहीं चाहते हैं कि वह पूर्णिया से चुनाव लड़ें लेकिन वैसे ठेकेदारों की इस बार नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव कोई डगरा का बैंगन नहीं है, जो ठेकेदारों के कहने पर कभी मधेपुरा, कभी सुपौल, कभी अररिया तो कभी खगड़िया से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो जाए. वह सिर्फ और सिर्फ पूर्णिया सीट से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.

"मैं लालू यादव से कहना चाहता हूं कि मैं भी आपके घर का हिस्सा हूं. मेरा घर पूर्णिया और सीमांचल है. आपसे अनुरोध है कि अभी भी समय है, इस पर विचार करें. कोई मुझे आंख दिखाकर मेरे घर से दूर नहीं कर सकता. मैं जात-पात की राजनीति नहीं करता हूं. लोग मुझे कमजोर ना समझें."- राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, संभावित उम्मीदवार, पूर्णिया लोकसभा सीट

Pappu Yadav
Pappu Yadav

पूर्णिया सीट को लेकर अड़े पप्पू: कांग्रेस में अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी को विलय कराने के साथ ही उन्होंने ऐलान कर दिया था कि वह पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. हालांकि सीट बंटवारे के तहत आरजेडी ने बीमा भारती को उतारा है. इसके बावजूद पप्पू चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं. जिस वजह से कांग्रेस और आरजेडी के बीच फ्रेंडली फाइट की संभावना बनती दिख रही है. हालांकि लगता नहीं कि लालू के विरोध के बावजूद कांग्रेस उनको आधिकारिक उम्मीदवार बना पाएगी. ऐसे में पप्पू के लिए कांग्रेस में रहना मुश्किल हो जाएगा.

आरजेडी से बीमा भारती को सिंबल: सीट बंटवारे के तहत पूर्णिया सीट राष्ट्रीय जनता दल के हिस्से में आई है. जहां से लालू यादव ने रुपौली की विधायक बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है. वह भी एक-दो दिनों में नामांकन करेंगी. उनका दावा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी उनके नोमिनेशन में शामिल होंगे. उन्होंने पप्पू से भी अपील की है कि जिद छोड़कर उनको आशीर्वाद दें.

मधेपुरा देने पर आरजेडी तैयार!: कांग्रेस में शामिल होने से पहले पप्पू ने लालू से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि आरजेडी अध्यक्ष ने उनको पूर्णिया के बजाय मधेपुरा से लड़ने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. हालांकि मधेपुरा सीट भी सीट बंटवारे के तहत राष्ट्रीय जनता दल को मिली है. ऐसे में अगर वह जिद छोड़ते भी हैं तो भी फैसला लालू को लेना है.

ये भी पढे़ं:

'पूर्णिया हमसे कोई छीन नहीं सकता', बोले पप्पू यादव- 'मैं कांग्रेसी होने के नाते बहुत दुखी हूं' - Pappu Yadav

सीट तो बंट गया लेकिन नहीं सुलझा विवाद, एक सीट पर राजद और कांग्रेस दोनों के नेता दावेदार, किसे मिलेगी जीत? - Purnea Lok Sabha seat controversy

पप्पू यादव को तेजस्वी की दो टूक- 'हमारा पार्टी से गठबंधन से हुआ है, किसी एक व्यक्ति से नहीं' - LOK SABHA ELECTION 2024

'जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां', पूर्णिया लोकसभा सीट पर अड़े पप्पू यादव - Congress leader Pappu Yadav

Last Updated :Apr 1, 2024, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.