ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशियों को टक्कर देने के लिए 'इंडिया' गठबंधन ने शुरू की तैयारी, सपा और कांग्रेस के नेताओं की होगी समन्वय बैठक - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 6:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

80 लोकसभा सीटों की 16 सीटों पर दो चरणों में चुनाव हो चुका है. चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर (lok sabha election 2024) देने के लिए 'इंडिया' गंठबंधन ने बैठक बुलाई है.

लखनऊ : यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से दो चरण में अब तक 16 लोकसभा सीटों के चुनाव हो चुके हैं. तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होना है. भाजपा उत्तर प्रदेश में अब अपनी सबसे मजबूत लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. ऐसे में 'इंडिया' गठबंधन ने बीजेपी को अब उत्तर प्रदेश की बाकी बची सभी 64 लोकसभा सीटों पर कड़ा मुकाबला देने के लिए अपने संगठन और नेताओं के बीच सामंजस्य बिठाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में 3 से 7 मई के बीच करीब 14 लोकसभा सीटों पर सपा और कांग्रेस के उच्च स्तरीय नेताओं की एक बैठक बुलाई गई है. इस संबंध में बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के अलावा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

3 मई को अमेठी से होगी बैठक की शुरुआत : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच बैठक की शुरुआत 3 मई को अमेठी लोकसभा सीट से होने जा रही है. इसी दिन अमेठी लोकसभा के साथ सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी और प्रयागराज सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीतने के लिए दोनों दलों के नेताओं के बीच संबंध में बैठक होगी और इन सभी लोकसभा सीटों के लिए आगे की रणनीति कैसे तैयार की जाए और उस पर किस तरह से अमल किया जाए, इस पर चर्चा की जाएगी. वहीं, 4 मई को फूलपुर, मिर्जापुर, भदोही, मछली शहर और जौनपुर लोकसभा सीटों पर समन्वय समिति की बैठक बुलाई गई है. इसके बाद 5 मई को गाजीपुर, चंदौल, रॉबर्ट्सगंज और वाराणसी लोकसभा सीटों के लिए दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच बैठक होगी.

दो दिनों में जारी होगी सूची : कांग्रेस पार्टी को उत्तर प्रदेश में 17 लोकसभा सीटों पर गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना है. पार्टी ने अभी तक 15 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशी तो घोषित कर दिए हैं, लेकिन अपनी सबसे सुरक्षित सीट रायबरेली और अमेठी के लिए अभी तक प्रत्याशियों का नाम जारी नहीं किया है. कांग्रेस की इस असमंजस की स्थिति को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को रायबरेली और अमेठी सीट पर अंतिम निर्णय लेना है. वहीं, उत्तर प्रदेश इकाई की तरफ से सीट पर गांधी परिवार को लड़ने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें : मेनका गांधी सुलतानपुर में एक मई को भरेंगी नामांकन, छठें चरण में 25 मई को होगा मतदान - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : नामांकन के दौरान स्मृति ईरानी संग मौजूद रहे MP के CM मोहन यादव, मंत्री बोलीं- रचेगा इतिहास, फिर खिलेगा कमल - Smriti Irani Amethi Nomination

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.