ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी ने कौशांबी और कुशीनगर से दो और टिकट किए घोषित, जानिए नाम - Lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 5:33 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लोकसभा चुनाव 2024 को समाजवादी पार्टी ने दो सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा (Lok sabha election 2024) कर दी है. पार्टी ने शुक्रवार को कौशांबी और कुशीनगर से प्रत्याशियों ने नाम की सूची जारी कर दी है.

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी ने कुशीनगर और कौशांबी सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने कौशांबी सुरक्षित सीट से समाजवादी पार्टी के नेता इंद्रजीत सरोज के पुत्र पुष्पेंद्र सरोज को उतारा है. पुष्पेंद्र सरोज को लेकर क्षेत्र में पहले से ही विरोध है. इस विरोध को दरकिनार करते हुए सपा अध्यक्ष ने पुष्पेंद्र की दावेदारी पर मुहर लगा दी है. वहीं, दूसरी ओर 2022 में देवरिया सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके अजय सिंह उर्फ रिंकू को मैदान में उतरा है.

कभी भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों से मारपीट के मामले में तत्कालीन एसपी ने रिंकू को जिले से फरार तक घोषित कर दिया था. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में अब तक अपने अधिकांश टिकट घोषित कर चुकी है. लेकिन, लगभग 10 सीटों पर विवाद भी रहा है. जिसमें समाजवादी पार्टी को टिकट बदलकर आलोचना का सामना करना पड़ा है. वहीं, कौशांबी में सपा के अंदर विरोध के स्वर पार्टी के उम्मीदवार पुष्पेंद्र सरोज को लेकर शुरू हो गए हैं. दो खेमे के बटी पार्टी का एक मजबूत धड़ा सपा मुखिया से मिलने लखनऊ पहुंच गया है. इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. नेताओं ने मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय महासचिव एमएलए इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज को टिकट दिए जाने का विरोध किया था. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस संबंध में विरोधी खेमा कुछ बोलने को तैयार नहीं है.



देवरिया सदर सीट से सपा प्रत्याशी रहे अजय प्रताप सिंह पिंटू सैथवार को एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने भगोड़ा घोषित किया था. एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. चुनावी रंजिश में मारपीट के मामले में पूर्व भाजपा विधायक स्व. जनमेजय सिंह के पुत्र और सपा प्रत्याशी समेत उनके भाई श्री प्रकाश उर्फ नत्थू तथा इनके बेटे ज्ञान प्रकाश, समर्थक पिंटू यादव उर्फ अच्छेलाल यादव, हर्ष शर्मा पुत्र मनोज शर्मा, रघुराज प्रताप उर्फ बागी उर्फ मटलू, राजू सिंह सैंथवार तथा धनेश यादव पर 25 हजार का इनाम घोषित हुआ था.

यह भी पढ़ें : बिहार में कांग्रेस को जीत का भरोसा, खड़गे 19 अप्रैल, राहुल 20 को करेंगे प्रचार - INDIA Bloc In Bihar

यह भी पढ़ें : ECI की घोषणा के बाद वरिष्ठ नागरिक और विकलांग व्यक्तियों ने शुरू किया घर से वोट डालना - Lok Sabha Elections 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.