ETV Bharat / state

राजनांदगांव लोकसभा सीट पर नामांकन फॉर्म की सबसे ज्यादा बिक्री, कहीं बैलेट पेपर से चुनाव तो नहीं है वजह - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 3, 2024, 9:16 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 11:40 PM IST

राजनांदगांव लोकसभा सीट पर चुनावी घमासान तेज हो चुका है. मंगलवार को बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने यहां पर्चा भरा. जिसके बाद बुधवार को यहां पर सबसे ज्यादा नामांकन निर्देशन पत्र की बिक्री हुई है.

LOK SABHA ELECTION 2024
राजनांदगांव लोकसभा सीट

राजनांदगांव लोकसभा सीट

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का दंगल अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है. सेकेंड फेज में राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद सीट पर चुनाव होने हैं. लेकिन इन तीनों सीट पर सबसे ज्यादा चर्चा राजनांदगांव सीट की है. क्योंकि यहां से सबसे अधिक फॉर्म (नामांकन निर्देशन पत्र) की बिक्री हुई है. यही वजह है कि इस सीट की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. चार अप्रैल को इस सीट पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उससे एक दिन पहले भी यहां फॉर्म खरीदने वालों की संख्या सबसे ज्यादा देखी गई.

नामांकन फॉर्म लेने के लिए उमड़े लोग: बुधवार को इस सीट पर करीब 50 से 60 लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा. नाम निर्देशन पत्र लेने वालों में ज्यादातर महिलाएं थीं. इनमें से कई लोग ऐसे थे,जो एक ही गांव और मोहल्ले से थे. इस दौरान जो लोग नामांकन फॉर्म लेने आए थे. उन्होंने बैलेट पेपर से चुनाव की मांग की. खैरागढ़ के अतरिया से पहुंची महिलाओं ने कहा कि हम 8 लोग एक साथ आए हैं और हम सब लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. भूपेश बघेल के उस बयान का इन लोगों ने समर्थन किया जिसमें भूपेश बघेल ने कहा है कि अगर किसी सीट पर 384 प्रत्याशी हो जाएंगे तो वहां बैलेट पेपर से चुनाव होगा.

"हम अपने साथियों के साथ यहां आए हैं. सब खैरागढ़ और उसके आस पास के रहने वाले हैं. हमने अपनी इच्छा से फॉर्म खरीदी है": विनीता जंघेल, संभावित प्रत्याशी

दोपहर तीन बजे तक 210 लोगों ने खरीदा नामांकन फॉर्म: दोपहर तीन बजे तक करीब 210 लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा.इनमें दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी के नाम से फार्म खरीदने का काम किया.

"समय समय पर ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठता रहा है. आज जनता इस प्रक्रिया में खुद शामिल हो रही है. कांग्रेस के नाम से फॉर्म लेने से कुछ नहीं होगा. पार्टी जिसे अधिकृत करती है वही मान्य होता है": रुपेश दुबे, कांग्रेस प्रवक्ता

सबसे ज्यादा लोगों की तरफ से नामांकन फॉर्म खरीदे जाने पर जिला प्रशासन भी हैरत में था. इस मामले में राजनांदगांव के कलेक्टर ने भी प्रतिक्रिया दी है.

"आज काफी लोगों ने नामांकन फार्म लिया है. इससे पहले 31 लोगों ने फॉर्म लिया था. अब तक 13 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है.आज कुल आठ नामांकन पत्र जमा किए गए हैं .210 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र आज लिया है": संजय अग्रवाल,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, राजनांदगांव

क्या बघेल की बात का हो रहा असर: चुनाव को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि अगर जिस सीट पर नोटा सहित 384 उम्मीदवार हो जाते हैं. तो ऐसी सूरत में उस सीट पर बैलेट से चुनाव कराए जाने का प्रावधान है. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि राजनांदगांवन से 450 लोग नाम निर्देशन पत्र लेने की तैयारी में हैं. ऐसे में लगभग 450 लोग अगर इस सीट पर नामांकन दाखिल कर लेते हैं तो यहां बैलेट पेपर से चुनाव हो सकते हैं. अब देखना होगा कि राजनांदगांव लोकसभा सीट से कितने लोग नाम वापसी तक चुनाव मैदान में डटे रहते हैं.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल और संतोष पाण्डेय हैं कर्जदार, सांसद के पास नहीं है चार पहिया वाहन, जानिए उम्मीदवारों की संपत्ति

किसे मानते थे भूपेश बघेल के पिता अपना दूसरा बेटा, संतोष पांडे का बड़ा खुलासा

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के दिग्गजों ने झोंकी ताकत, अब तक बीस प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Last Updated :Apr 3, 2024, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.