ETV Bharat / state

गौतम बुद्ध नगर Polling Updates ; शाम 5 बजे तक 51.60 % मतदान, वोटरों में दिखा उत्साह - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 9:00 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 5:42 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर आज से मतदान शुरु हो गया है. बूथों पर वोटिंग के लिए वोटर पहुंचने लगे है. जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपनी पत्नी अंकिता राज वर्मा के साथ नोएडा में मतदान किया.

asdf

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा अपनी पत्नी अंकिता राज वर्मा के साथ नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैंब्रिज स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने इस मौके पर उन्होंने कहा, कि हम पब्लिक से यह आह्वान करते है, कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आए और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से हर वह सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. सुबह नौ बजे तक 1852 बूथों पर 11.57% मतदान हो चुका है. वहीं, सुबह 11 बजे तक यह मत प्रतिशत बढ़कर 24.26% हो गया. दोपहर एक बजे तक 36.05% मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक 44.08 % मतदान हो चुका है. वहीं शाम पांच बजे तक 51.60 प्रतिशत मतदान हुआ है.

डीएम मनीष कुमार वर्मा और पत्नी अंकिता राज वर्मा ने दी जानकारी

जनपद में बनाए गए कुल 1852 बूथ पर मतदान शुरू: जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि समस्त 1852 बूथों के लिए ईवीएम के साथ पोलिंग पार्टियों का काम शुरू कर दीया है. सभी जगह पर शांति पूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया है. सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप मतदान करा रही है . जनपद में कुल 1852 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 51 मॉडल बूथ, 7 महिलाओं द्वारा प्रबंधित बूथ, 4 दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित बूथ, 4 युवाओं द्वारा प्रबंधित बूथ सम्मिलित हैं. उन्होंने बताया कि जनपद में 164 वल्नरेबल एवं 165 क्रिटिकल बूथ हैं. जनपद में अब तक 1882177 कुल महिला, पुरुष एवं ट्रांसजेंडर मतदाता है, जिसमें 61-नोएडा के 437812 पुरुष, 345047 महिला एवं 13 ट्रांसजेंडर, 62-दादरी के 397652 पुरुष, 331757 महिला एवं 72 ट्रांसजेंडर, 63-जेवर के 200082 पुरुष, 169725 महिला एवं 17 ट्रांसजेंडर मतदाता है.

इसे भी पढ़े-गाजियाबाद Polling Updates; बीजेपी प्रत्याशी ने बूथ पर सबसे पहले डाला वोट, मतदान के लिए पहुंचने लगे मतदाता - Lok Sabha Election 2024


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया, कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में कुल 120 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, जिसमें 61 नोएडा के 36, 62 दादरी के 42 एवं 63 जेवर के 42 सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं. इसी प्रकार कुल 26 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, जिसमें 61 नोएडा के 1062 दादरी के 10 तथा 63 जेवर के 06 जोनल मजिस्ट्रेट हैं.

जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 82 हजार 177: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में निर्वाचन को लेकर सभी तैयारियां भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप संपन्न कराई जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा निर्वाचन को प्रभावित करने का कार्य किया जाएगा तो उस व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़े-मथुरा Polling Updates; सात बजते ही शुरू हुआ लोकतंत्र का महापर्व, बूथों पर पहुंचने लगे वोटर - Lok Sabha Election 2024

Last Updated :Apr 26, 2024, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.