ETV Bharat / state

खगड़िया में गरजे सम्राट चौधरी, 'जंगलराज' की दिलाई याद, मोदी के हाथ को मजबूत करने की अपील - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 20, 2024, 10:03 PM IST

SAMRAT CHAUDHARY ATTACK RJD: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खगड़िया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से पीएम मोदी का हाथ मजबूत करने के लिए NDA कैंडिडेट राजेश वर्मा को जिताने की अपील की. सम्राट चौधरी ने विरोधियों पर भी वार किया और बिहार में जंगलराज की याद दिलाई. पढ़िये पूरी खबर,

खगड़िया में सम्राट की चुनावी सभा
खगड़िया में सम्राट की चुनावी सभा

खगड़िया में गरजे सम्राट

खगड़ियाः डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एलजेपीआर कैंडिडेट राजेश वर्मा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर वार किया तो केंद्र सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया. परबत्ता प्रखंड के महद्दीपुर मैदान में आयोजित सभा में सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी के आगे सभी गारंटी फेल हैं.

जंगलराज की याद दिलाईः सम्राट चौधरी ने विरोधियों पर भी वार किया और बिहार के जंगलराज की याद दिलाई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "बिहार से जल्द ही जमीन माफिया ,शराब माफिया का राज समाप्त होगा और जो लोग इसमें संलिप्त है वो जेल की हवा खाएंगे."सम्राट चौधरी ने केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को जनता का प्रधान सेवक बताया.

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी किया संबोधितः चुनावी सभा को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया और कहा कि मजबूत और विकसित भारत के लिए आपलोग एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि "अगर खगड़िया से राजेश वर्मा जीतकर जाते हैं तो पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत होगा."

खगड़िया में है कड़ी टक्करः खगड़िया लोकसभा सीट पर इस बार NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. NDA ने यहां से एलजेपीआर के राजेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है तो महागठबंधन की ओर से सीपीएम के संजय कुमार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर मुकाबला बेहद ही दिलचस्प माना जा रहा है.खगड़िया में इस बार तीसरे चरण के दौरान वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी.

ये भी पढ़ियेःखगड़िया लोकसभा सीट पर NDA और इंडिया गठबंधन ने नए चेहरे पर जताया भरोसा, जानें क्यों खास है यह सीट - LOK SABHA ELECTION 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.