ETV Bharat / state

राजस्थान चुनाव में रिश्तों का इम्तिहान ! जयपुर शहर सीट पर दिग्गज नेताओं के बेटी और भतीजे के बीच जंग - JAIPUR Urban LOK SABHA SEAT

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 25, 2024, 8:05 AM IST

Updated : Mar 25, 2024, 11:02 AM IST

राजस्थान चुनाव में रिश्तों का इम्तिहान !
राजस्थान चुनाव में रिश्तों का इम्तिहान !

लोकसभा चुनाव को लेकर जयपुर शहर की सीट पर जनसंघ के दो दिग्गज नेताओं के परिवार के सदस्य आमने-सामने है. बीजेपी ने जनसंघ दिग्गज नेता रहे पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा की बेटी को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने टिकट में बदलाव करते हुए पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखवात के भतीजे और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को प्रत्याशी बनाया है.

जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने रविवार रात अपनी सूचियां जारी की. इसमें बीजेपी ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए, तो कांग्रेस ने अपनी एक सीट पर कैंडिडेट का बदलाव किया. बीजेपी ने हाई प्रोफाइल सीट जयपुर शहर से मौजूद सांसद रामचरण बोहरा का टिकट काट कर ब्राह्मण महिला चेहरे पर दांव खेला है, वहीं कांग्रेस ने पूर्व में घोषित ब्राह्मण चेहरे सुनील शर्मा को बदलते हुए राजपूत समाज से पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास को प्रत्याशी बनाया है. खास बात है कि जयपुर शहर की इस हाईप्रोफाइल सीट पर दो जनसंघ के दिगज्ज नेताओं के परिवार के सदस्य आमने-सामने है. बीजेपी ने जनसंघ दिग्गज नेता रहे पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा की बेटी को मैदान में उतारा जबकि कांग्रेस ने टिकट में बदलाव करते हुए जनसंघ के दिगज्ज नेता रहे पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखवात के भतीजे और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर दांव खेला है.

कौन है मंजू शर्मा ? : जयपुर शहर की लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल रही है. इस सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद रामचरण बोहरा जो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की काफी करीबी में माने जाते हैं उनका टिकट काटते हुए ब्राह्मण महिला चेहरे के रूप में मंजू शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है. मंजू शर्मा हवा महल के पूर्व विधायक और बीजेपी दिग्गज भंवरलाल शर्मा की बेटी हैं. भंवरलाल शर्मा जनसंघ के दौर के दिगज्ज नेताओं में रहे हैं. कोरोना काल में वर्ष 2020 में भंवरलाल शर्मा की मौत हो गई थी. इसके बाद भाजपा ने अब उनकी बेटी पर भरोसा जताया है. 64 साल की मंजू शर्मा मौजूदा समय में राजस्थान महिला प्रवासी अभियान की जयपुर प्रभारी है. वह पार्टी से काफी समय से जुड़ी है और काफी सारा काम किया है. मंजू शर्मा पूर्व महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री रह चुकी हैं. जयपुर के कनोडिया क़ॉलेज से पढ़ाई कर चुकी मंजू शर्मा युवाओं और महिलाओं में भी काफी पकड़ रखती हैं. वहीं राजनीति के गुर पिता भंवरलाल से विरासत में मिले हैं. मंजू शर्मा के पिता भंवर लाल शर्मा हवामहल विधानसभा सीट से 6 बार विधायक रहे हैं. हालांकि 1977 का चुनाव भंवरलाल ने जनता पार्टी से जीता था, इसके बाद लगातार 5 चुनाव बीजेपी के टिकट से जीती.

पढ़ें: राजसमंद में भाजपा ने जताया 'महिमा' पर भरोसा, जानें मोदी कनेक्शन - Rajsamand Hot Seat

जनसंघ के दिग्गज नेता के भतीजे कांग्रेस के उम्मीदवार : जयपुर शहर से तीन दिन पहले कांग्रेस ने सुनील शर्मा उम्मीदवार घोषित किया लेकिन एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के कार्यक्रम में दिए हुए बयान के चलते विवादों में आ गए थे. विवाद के बाद सुनील शर्मा ने प्रेस वार्ता करके अपनी उम्मीदवारी से अपना नाम वापस लेने की बात कही थी, उसके तुरंत बाद एआईसीसी ने एक सूची जारी करते हुए जयपुर शहर सीट का प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास को घोषित कर दिया. अब प्रताप सिंह की मंजू शर्मा के साथ टक्कर होगी. कांग्रेस में ब्राह्मण चेहरे से टिकट अब राजपूत पर ट्रांसफर हो गया है. इसके बाद जयपुर शहर की सियासत की समीकरणों में बदलाव आ गया है. खाचरियावास जनसंघ के दिगज्ज नेता रहे पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के भतीजे हैं. प्रताप खाचरियावास ने अपना सियासी सफर बीजेपी से शुरू किया और राजस्थान बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं. प्रताप सिंह खाचरियावास का भाजपा और राज्य में पार्टी की यूथ विंग में लंबे समय तक कार्यकाल रहा. एक समय खाचरियावास वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते थे. 2004 में टिकट नही मिलने की स्थिति में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था और कांग्रेस में राजनीतिक करियर शुरू किया. खाचरियावास पहली बार 2008 में विधायक बने और 2018 में दूसरी बार विधायक चुने गए और गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे . अपने तेज तर्रार आवाज और बेबाकी से प्रताप सिंह प्रदेश की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखते हैं.

Last Updated :Mar 25, 2024, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.