ETV Bharat / state

प्रेमिका के परिजनों ने की आशिक की पिटाई, जख्मी युवक ने सुनाई पूरी कहानी - Love Affair Case

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 8:52 PM IST

Love Affair Case, नागौर में युवक को अगवा कर उससे मारपीट करने का मामला सामने आया है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग है. घटना के दौरान युवक अपनी प्रेमिका के साथ पार्क में बैठा था, जहां युवती के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित युवक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल जख्मी युवक को जेएलएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Love Affair Case
प्रेमिका के परिजनों ने की आशिक की पिटाई (ETV BHARAT Nagaur)

नागौर. नागौर में एक युवक को प्रेम का चक्कर भारी पड़ गया. गुरुवार को युवती के परिजनों ने युवक को अगवा कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं, पिटाई के बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक को जेएलएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल, शहर के बख्तासागर पार्क में युवक-युवती बैठे थे. इस दौरान युवती के परिजनों ने युवती को पकड़ लिया और उससे मारपीट करने लगे. आरोप है कि युवती के परिजनों ने करीब 15 मिनट तक युवक की पिटाई की. उसके बाद उसे कार में डालकर अपने साथ लेकर चले गए.

पीड़ित युवक का आरोप है कि युवती के परिजन उसे एक खेत में ले गए, जहां बोलेरो के पीछे बांधकर उसे पूरे खेत में घसीटे. उसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो एक पेड़ से बांधकर लोहे के सरिए से उसके पैरों पर वार किया. पीड़ित युवक ने आगे बताया कि वो हाथ में एक कड़ा पहना था, उसे निकालकर उससे पीटा गया और फिर वापस बख्तासागर पार्क के पास लाकर पटक गए.

इसे भी पढ़ें - सवाईमाधोपुर जिले में प्रेमी के साथ मिली विवाहिता, गुस्साए ग्रामीणों ने कर दी पिटाई

इस दौरान पार्क में युवक काफी देर तक पड़ा रहा. ऐसे में जब कुछ युवकों ने उसे देखा तो वो उसके पास आए और उससे उसके परिजनों का नंबर लेकर उन्हें घटना की जानकारी दी. इस बीच युवक के परिवार के लोग कोतवाली थाने पहुंचे और युवक के साथ हुई घटना से पुलिस को अवगत कराया. वहीं, इसके बाद आनन-फानन में पुलिस और परिजनों की मदद से जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया गया.

घायल युवक के दोनों पैरों में काफी चोट आई है. वहीं, पीठ पर डंडों व घसीटने के निशान भी देखे गए हैं. ऐसे में कोतवाली थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर घायल युवक का बयान दर्ज किया. साथ ही युवक के परिजनों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है, जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले में कोतवाली थाने के एसआई कुलदीप सिंह बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.