ETV Bharat / state

6 मार्च के बाद आएगी कांग्रेस की लिस्ट, सिंधिया और शिवराज को टक्कर दे सकते हैं ये चेहरे

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 3:15 PM IST

Congress Release List After 6 March: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को एमपी में 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. जिसमें दो बड़े नाम शामिल हैं. विदिशा से शिवराज सिंह चौहान और गुना से सिंधिया को टिकट मिला है. वहीं का जा रहा है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बाद कांग्रेस भी लिस्ट जारी कर सकती है.

Congress Release List After 6 March
6 मार्च के बाद आएगी कांग्रेस की लिस्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश की लोकसभा की 29 सीटों में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर बीजेपी ने कांग्रेस से बाजी मार ली है. माना जा रहा है कि कांग्रेस की पहली सूची राहुल गांधी की न्याय यात्रा के बाद आएगी. न्याय यात्रा प्रदेश में 6 मार्च तक चलेगी. कांग्रेस 28 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी, जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी को गठबंधन के तहत किए गए समझौते पर दी गई है. कांग्रेस छह सीटों पर सिंगल नाम तय कर चुकी है, बाकी सीटों पर दो से तीन उम्मीदवारों का पैनल बनाया गया है.

कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती विदिशा और गुना सीट होगी. विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गुना से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव मैदान में उतारा गया है. माना जा रहा है सिंधिया को टक्टर देने कांग्रेस बीजेपी के पूर्व विधायक को चुनाव मैदान में उतार सकती है.

शिवराज को टक्कर देने कांग्रेस उतारेगा ब्राह्मण चेहरा

बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनकी परंपरागत सीट रही विदिशा से एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है. शिवराज मुख्यमंत्री बनने के पहले इस सीट से 5 बार सांसद रह चुके हैं. उधर कांग्रेस बीजेपी के मजबूत गढ़ विदिशा में शिवराज को टक्कर देने सिलवानी से विधायक देवेन्द्र पटेल को चुनाव मैदान में उतार सकती है. वह 2003 में बीजेपी छोड़ उमा भारती की जनशक्ति पार्टी से जुड़ गए थे, हालांकि बाद में वे फिर बीजेपी में शामिल हो गए. 2013 में वे बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आ गए.

Congress Release List After 6 March
सिंधिया और शिवराज को टक्कर देने कांग्रेस की तैयारी

इसके बाद 2014 में वे होशंगाबाद से लोकसभा का चुनाव भी लड़े, लेकिन बीजेपी के राव उदय प्रताप से चुनाव हार गए थे. उधर विदिशा सीट से कांग्रेस के शशांक भार्गव भी मजबूत दावेदार हैं. विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन वे बीजेपी के मुकेश टंडन से चुनाव हार गए थे. पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में उतार सकती है.

सिंधिया को टक्कर देंगे पूर्व बीजेपी विधायक

बीजेपी ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनकी पुरानी सीट गुना-शिवपुरी से चुनाव में उतारा है. यह सीट सिंधिया घराने की परंपरागत सीट मानी जाती है. इस सीट से बीजेपी की विजयाराजे सिंधिया, इसके बाद माधवराव सिंधिया और फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ते आए हैं. हालांकि 2019 के चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव हार गए थे. अब वे बीजेपी में हैं और वहां से बीजेपी उम्मीदवार भी हैं. उधर कांग्रेस सिंधिया के मुकाबले कोलारस से पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है.

विधानसभा चुनाव के पहले वे बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए थे, लेकिन ऐन वक्त पर कांग्रेस ने उनका टिकट काट दिया था. इससे उन्हें बड़ा झटका लगा था. उधर विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी छोड़ कांग्रेस आए यादवेन्द्र सिंह भी टिकट के मजबूत दावेदार हैं. उनके पिता देशराज सिंह यादव मुंगावली से तीन बार विधायक रहे हैं.

6 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार तय

मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार तय माने जा रहे हैं. इन छह सीटों पर कांग्रेस ने सिंगल नाम का पैनल तय कर लिया है. कांग्रेस ने रीवा लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, रीवा से अजय मिश्रा, शहडोल से विधायक फुंदे लाल मार्को, बैतूल से राजू टेकाम, छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, धार से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल का नाम तय माना जा रहा है.

यहां पढ़ें...

विदिशा से शिवराज रिटर्न, शिवराज के लिए बजी ताली और शाह की मुस्कान ने बदला सीन

24 सीटों पर किसने चौंकाया, किसने हार के बाद भी मौका पाया, इस सीटों पर BJP का बड़ा खेल

शिवराज विदिशा, सिंधिया गुना से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, MP में BJP के 24 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

उधर राजगढ़ लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह को कांग्रेस मैदान में उतार सकती है. कांग्रेस ने भिंड, गुना, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, विदिशा, देवास, राजगढ़, मंडला, जबलपुर, टीकमगढ़, खजुराहो, दमोह, सागर सीट पर 2-2 नामों का पैनल तैयार किया है. जबकि चार सीट मंदसौर, रतलाम, होशंगाबाद, बालाघाट पर तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.