ETV Bharat / state

यूपी में प्रियंका गांधी का पहला रोड शो, सहारनपुर में बोलीं-पीएम मोदी सिर्फ सत्ता को पूजते, सत्य को नहीं - Priyanka Gandhi Vadra Road Show

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 1:31 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 4:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Lok Sabha Election 2024: यूपी की नम्बर एक लोकसभा सीट सहारनपुर की बात करें तो प्रचार के आखरी दिन कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो करने पहुंचीं. गठबंधन कार्यकर्ताओं में रोड शो को लेकर खासा उत्साह रहा.

सहारनपुर: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का प्रचार थमने के चंद घंटे पहले यूपी में कांग्रेस का पहला रोड शो हुआ. यूपी के सहारनपुर में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोड शो किया और अपने प्रत्याशी इमरान मसूद के लिए जन समर्थन मांगा. प्रियंका गांधी के रोड शो में अपार जनसमूह उमड़ा. इससे पहले सहारनपुर पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका गांधी का जोरदार स्वागत किया.

इमरान मसूद के लिए मांगा जनसमर्थन: यूपी की नम्बर एक लोकसभा सीट सहारनपुर की बात करें तो प्रचार के आखरी दिन कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो करने पहुंचीं. गठबंधन कार्यकर्ताओं में रोड शो को लेकर खासा उत्साह रहा.

दो किमी लंबा रहा प्रियंका गांधी का रोड शो: रोड शो जैन बाग गोल कोठी से लेकर रायवाला बाजार से होते हुए मुस्लिम बाहुल्य इलाके में जाएगा. करीब दो किमी लंबे रोड शो में प्रियंका गांधी ने मुस्लिम मतदाताओं को साधने की कोशिश की.

12 मिनट प्रियंका गांधी ने जनता को किया संबोधित: एक घंटा से ज्यादा चले इस रोड शो में प्रियंका गांधी ने करीब 12 मिनट जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर खूब तंज कसे.

कहा कि इस देश ने सत्ता को नहीं सत्य को पूजा है, जबकि पीएम मोदी केवल सत्ता को पूजते हैं सत्य को नहीं. भगवान राम ने भी सत्य की लड़ाई लड़ी थी. जब उनके सामने रावण युद्ध करने के लिए आया तो सारी शक्ति रावण के पास थी. लेकिन भगवान राम ने नौ व्रत रखकर सारी शक्ति अपने पास ले ली थी. इसके बाद रावण से युद्ध किया और सत्य की जीत हुई.

प्रियंका गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने छोटे व्यापारी, गरीब, मजदूर के लिए कुछ नहीं किया और अडानी-अंबानी का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया. भाजपा सरकार ने हमेशा अमीरों की जेब भरी है.

गरीब को कुछ नहीं मिला, इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम भी भाजपा लेकर आई थी और वह इस सूची के नाम गोपनीय रखना चाहती थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने नाम उजागर करने के आदेश दिए तो भाजपा की पोल खुल गई. जो कंपनी 180 करोड़ रुपए का मुनाफा कमा रही है, वह कंपनी 1100 करोड़ रुपए का चंदा भाजपा को दे रही है. आखिर यह पैसा कहां से आ रहा है ?

सहारनपुर के लोगों का लकड़ी का कारोबार ठप हो गया. एक समय था जब यहां से बड़ी संख्या में लकड़ी के बने उत्पाद एक्सपोर्ट हुआ करते थे. मोदी सरकार में वह भी बंद हो गए.

सहारनपुर सीट पर नहीं आया कोई भी स्टार प्रचारक: बता दें कि सहारनपुर में पार्टी के स्टार प्रचारक की कोई चुनावी सभा नहीं हुई है और कुछ ही देर में प्रचार खत्म होने वाला है. प्रियंका गांधी इस बार के चुनाव में पहली बार पश्चमी यूपी के सहारनपुर में रोड शो करने पहुंची हैं.

कहां-कहां से गुजरा प्रियंका गांधी का रोड शो: प्रियंका गांधी का रोड शो रायवाला, जेबीएस इंटर कॉलेज, कम्बोह का पुल, रांघडो का पुल और कुतबशेर होते हुए गरुद्वारा रोड पर खत्म हुआ. रोड शो अधिकतर मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र से गुजरा. जो आगे बढ़कर लकड़ी बाजार, कम्बौह का पुल, रांघड़ो का पुल, कुतुबशेर होते हुए गुरु सिंघ सभा गुरुद्वारा, गुरुद्वारा रोड पर संपन्न हुआ.

Saharanpur Lok Sabha Seat Polling Date: बता दें कि पहले चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इन सीटों में सहारपुर, कैराना, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं. वोटिंग के नतीजे 4 जून(Saharanpur Lok Sabha Seat Result date) को घोषित किए जाएंगे. वेस्ट यूपी की ये सीटें भाजपा के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रही हैं. 2019 में पार्टी इनमें से सिर्फ तीन सीट पीलीभीत, मुज़फ्फरनगर और कैराना ही जीत पाई थी.

ये भी पढ़ेंः क्या आप जानते हैं चुनाव कराने में एक वोटर पर कितना खर्च करता है इलेक्शन कमीशन?

Last Updated :Apr 17, 2024, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.