ETV Bharat / state

चौधरी सुनील सिंह का जयंत पर हमला, बोले- उन्हें नहीं मालूम चौधरी साहब की आइडियोलॉजी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 5:35 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने RLD के मुखिया जयंत चौधरी पर जमकर प्रहार किया है. कहा है कि जयंत चौधरी साहब की आईडियोलॉजी को जानते ही नहीं हैं.

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने RLD के मुखिया जयंत चौधरी पर जमकर प्रहार किया है.

लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल गुड़ा-गणित में जुट गए हैं. जिसको जहां अपने लिए बेहतर उम्मीद नजर आ रही है, उसी दल के साथ जाने की जुगत लगा रहा है. देश में दो बड़े गठबंधन हैं और इन्हीं गठबंधन के साथ क्षेत्रीय पार्टियां अपने लिए राह तलाश रही हैं. इन्हीं पार्टियों में से एक पार्टी है लोकदल. चौधरी सुनील सिंह लोक दल के मुखिया हैं और लोकसभा चुनाव से पहले वह भी I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल होने की पुरजोर कोशिशों में जुटे हुए हैं. सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस पार्टी के साथ लोक दल की बातचीत चल रही है. ईटीवी भारत ने विभिन्न मुद्दों पर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

जयंत को नहीं पता चौधरी चरण सिंह की विचारधारा

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह RLD के मुखिया जयंत चौधरी के कदम से आखिर क्यों खफा हैं? इस सवाल के जवाब में चौधरी सुनील सिंह का कहना है कि मैं जयंत के कदम से खफा नहीं हूं. उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. जयंत साल 2009 में एक बार ही सांसद बने थे, वह भी भाजपा के ही सहयोग से. भाजपा के साथ मिलकर उस समय उनकी पांच सीटें आई थीं. नाराजगी इस बात से है कि जयंत कहते हैं कि चौधरी साहब की आईडियोलॉजी उन्हें नरेंद्र मोदी में दिखाई देती है. जब वह यह कहते हैं तो हमें उन्हें कहना पड़ेगा कि आप चौधरी साहब की आईडियोलॉजी को जानते ही नहीं हैं. उनकी आईडियोलॉजी देश के किसान में बसती थी. किसान के साथ खड़ी होती थी. आज देश का किसान बॉर्डर पर संघर्ष कर रहा है. उस पर अत्याचार हो रहा है. उस पर गोलियां चलाई जा रही हैं. उसे दिल्ली आने से रोका जा रहा है. ऐसे में आप उस पार्टी के साथ गए, जिसके हाथ 800 से ज्यादा किसानों के खून से रंगे हैं तो आप निश्चित रूप से गलत कर रहे हैं. आप चौधरी साहब की आईडियोलॉजी की बात ही मत करिए. जयंत चौधरी भले ही चौधरी चरण सिंह के नाती हैं, लेकिन उन्हें उनकी विचारधारा मालूम ही नहीं है. चौधरी चरण सिंह ने कभी भी कॉर्पोरेट घरानों से चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं लिया और वही जयंत भाजपा के साथ गठबंधन करते हैं, जो कॉर्पोरेट घरानों के ही साथ हैं.

कांग्रेस के साथ सीटों पर चल रही है बातचीत

लोकसभा चुनाव करीब हैं. कितनी सीटों पर लोकदल मैदान में उतरेगी और क्या इंडिया गठबंधन यानी कांग्रेस से बात चल रही है? इस सवाल पर लोक दल अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह का कहना है कि लोकदल की तैयारी पूरी है. लोकदल के नाम को तरह-तरह से बदनाम किया जाता है. कोई राष्ट्रीय लोकदल नाम रखता है तो कोई इंडियन नेशनल लोकदल के नाम से चलता है, लेकिन लोकदल जो चौधरी साहब की पार्टी है, वह किसानों के साथ है. आने वाले समय में एक मजबूत विकल्प के रूप में लोकदल दिखाई देगा. लोकदल की गारंटी है जिस दिन लोकदल को ताकत मिलेगी, विपक्ष को ताकत मिलेगी, 24 घंटे के अंदर एसपी लागू किया जाएगा. किसान को अधिकार मिलेगा ये किसान की गारंटी है. यह लोकदल की गारंटी है. कांग्रेस के साथ सीटों पर बात को लेकर कहा कि अभी बात चल रही है. बात फाइनल हो जाएगी तो जरूर बताया जाएगा. हम चाहते हैं कि हम मिलकर चुनाव मैदान में उतरें. भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करें और किसानों को उनका हक दिलाएं.

सरकार किसानों को दे एमएसपी, किसान हर साल केंद्र देंगे छह हजार

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया. कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ न्याय नहीं कर रही है. सरकार किसानों को एमएसपी की गारंटी दे तो यह गारंटी हम लेते हैं कि किसान हर साल केंद्र सरकार को ₹6000 दे देंगे.

लोकदल अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के नाम पर ऐसी योजनाएं लाती है, जिससे चुनाव में उसे वोट मिल सके. किसानों को 6000 रुपए सालाना देकर सरकार उन्हें खरीदना चाहती है. सरकार किसानों को एमएसपी की गारंटी दे तो किसान भी इतने सक्षम हैं कि साल में जो सरकार उन्हें ₹6000 देती है, वही ₹6000 किसान सरकार को दे देंगे. कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट केंद्र सरकार को तत्काल लागू करनी चाहिए. सरकार जो कह रही है कि एमएसपी देने से बहुत बड़ा भार पड़ेगा तो यह बिल्कुल सही नहीं है. अगर यह भार सरकार पर पड़ेगा तो किसान भी उपज की पैदावार ज्यादा करेगा. इससे देश का विकास होगा. कहा कि लोक दल किसानों की लड़ाई में उनके साथ हमेशा खड़ा है. पार्टी का गठन ही किसानों की आवाज उठाने के लिए चौधरी चरण सिंह ने किया था. सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर अच्छा काम किया है. इसका हम स्वागत करते हैं, लेकिन यह ऐसे समय किया गया है जिससे चुनाव में भाजपा को फायदा मिल सके. चौधरी चरण सिंह हमारे देश के लिए भारत रत्न से भी ऊपर हैं.

ईवीएम पर भी उठाए सवाल

चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी वर्ग के साथ अच्छा नहीं कर रही है. हमारे खिलाड़ी तक इस सरकार से परेशान रहे. महिला खिलाड़ियों को धरने पर बैठना पड़ा तब भी सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की. यह हमारे देश की बेटियों का अपमान है. इस बार चुनाव में किसान, खिलाड़ी, युवा, बेरोजगार सभी मिलकर केंद्र में बीजेपी को हराएंगे. उन्होंने ईवीएम पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि चुनाव बैलेट पेपर से ही होने चाहिए. भले ही मतगणना में दो दिन ज्यादा लग जाएंगे तो इससे क्या फर्क पड़ेगा. क्या दो दिन में देश का विकास रुक जाएगा. दो दिन बाद अगर कोई सांसद बन जाएगा और सरकार का गठन हो जाएगा तो इससे देश को कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि चुनाव में धांधली रोकी जा सकेगी.

यह भी पढ़ें : हापुड़ में जयंत चौधरी ने कहा- किसानों के मुद्दों की सुनवाई होनी चाहिए, हम उनके साथ हैं

यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक बोलीं- गठबंधन छोड़कर जा रहे नेता बिन पेंदी के लोटा, पीएम मोदी ने किसानों से बोला झूठ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.