ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका की टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला, पुलिस ने किया बीच बचाव

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 13, 2024, 7:26 PM IST

Locals Attacked Municipal team went to remove encroachment in Sri Ganganagar
Locals Attacked Municipal team went to remove encroachment in Sri Ganganagar

Attack on Municipal team, श्रीगंगानगर में अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. लोगों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर कर्मचारियों को घायल भी कर दिया.

अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका की टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला

श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ में अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका की टीम पर लोगों ने ईंट पत्थरों से हमला कर दिया. एकाएक हुई इस घटना से नगर पालिका के तीन- चार कर्मी घायल भी हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया. इसके बाद फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई.

हाई कोर्ट के आदेश के बाद हटाए जा रहे थे अतिक्रमण : नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी पूजा शर्मा ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर एक में अतिक्रमण का मामला कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट के आदेशों पर कुछ दिन पूर्व ही नगर पालिका के दस्ते ने दर्जनों अतिक्रमण ध्वस्त किए थे. विरोध के बाद एक बार इस कार्रवाई को रोक दिया गया था. नगर पालिका की ओर से लोगों को नोटिस जारी किए गए थे. इसके बाद एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने की कोशिश की गई, लेकिन लोगों ने फिर विरोध कर दिया. आज जब पुलिस जाप्ते की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई तो आक्रोशित लोगों ने पालिका अमले पर ही ईंट पत्थरों से हमला कर दिया.

पढ़ें. अतिक्रमण के खिलाफ गरजा प्रशासन का बुलडोजर, हटाए गए अवैध निर्माण

इस प्रकरण में कोर्ट ने भूमि को कब्जा मुक्त करवाने के पालिका अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं, जिसके बाद नगर पालिका ने पूर्व में कब्जाधारियों को नोटिस दिए थे. आज जब पालिका के कार्मिक अतिक्रमण हटाने मौके पर पहुंचे तो नाराज लोगों ने कर्मचारियों पर ही हमला कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया. इसके बाद पालिका ने तीन जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉलियों की मदद से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया. अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा ने कहा कि कोर्ट के आदेशों से इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. कब्जे हटाने के बाद इस स्थान पर तारबंदी करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.