ETV Bharat / state

सुपौल के LNMS कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, कॉलेज प्रशासन ने CIA परीक्षा रद्द करने का नोटिस चिपकाया - Protest In Supaul

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 8:42 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Protest In Supaul: सुपौल में गुरुवार को एलएनएमएस कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा घंटों हंगामा किया. इसके बाद कॉलेज के प्रधान सहायक वीरेंद्र ठाकुर ने छात्रों के समक्ष ही नोटिस बोर्ड पर अगले आदेश तक सीआईए परीक्षा रद्द किए जाने का नोटिस चिपकाया.

सुपौल: बिहार के सुपौल में गुरुवार का दिन काफी हंगामेदार रहा. जिले के वीरपुर मुख्यालय स्थित एलएनएमएस कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए. साथ ही लापरवाही का आरोप लगाकर प्रदर्शन भी किया.

सीआईए परीक्षा देने पहुंचे थे छात्र: मिली जानकारी के अनुसार, एलएनएमएस कॉलेज में गुरुवार को लगभग 1200 छात्र छात्राएं सीआईए टेस्ट परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे. लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा उन छात्रों के बीच मात्र 200 प्रश्नपत्र ही बांटे गए. वहीं, छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए भी समुचित व्यवस्था नहीं की गयी थी. जिससे परेशान होकर आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही कॉलेज प्रशासन के विरोध में जमकर हंगामा किया.

मौके पर पहुंची पुलिस: इस दौरान हंगामा देख महाविद्यालय प्रशासन की ओर से वीरपुर थाने को इसकी सूचना दी गई. सूचना पाते ही थाने की पुलिस महिला जवानों के साथ कॉलेज पहुंची. पुलिस के समझाने के बाद भी छात्र-छात्रा शांत नहीं हुए. इसके बाद कॉलेज के प्रधान सहायक वीरेंद्र ठाकुर ने छात्रों के समक्ष ही नोटिस बोर्ड पर अगले आदेश तक उक्त परीक्षा रद्द किए जाने का नोटिस चिपका दिया.

कॉलेज प्रशासन पर लगा लापरवाही का आरोप: आक्रोशित छात्रों का कहना था कि महाविद्यालय द्वारा 28 से 30 मार्च तक सीआईए परीक्षा लिए जाने की सूचना दी गई थी. लेकिन जब परीक्षा देने आए तो 1200 छात्र छात्राओं के बीच केवल 200 प्रश्नपत्र ही सभी छात्रों के बीच बांटें गए. ऐसी स्थिति में 1000 छात्र परीक्षा कैसे दे सकेंगे. छात्रों का कहना था कि यहां ना तो बैठने की कोई व्यवस्था की गई है और ना ही बिजली का प्रबंध किया गया है. यह महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है.

"सीआईए की परीक्षा ली जा रही थी. लेकिन क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं के आने के कारण व्यवस्था अचानक गड़बड़ा गई. जिस कारण छात्र-छात्राएं उग्र हो गए. अगले आदेश तक परीक्षा रद्द कर दिया गया है." - पंकज शर्मा, प्रभारी प्रधानाचार्य, एलएनएमएस कॉलेज

इसे भी पढ़े- बिहार में 12वीं के छात्रों का प्रदर्शन क्यों? JDU-BJP दफ्तर घेरा, शिक्षा विभाग के आदेश के खिलाफ जमकर की नारेबाजी - STUDENTS PROTEST In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.