ETV Bharat / state

बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाके में जंगल में मिली शराब की फैक्ट्री, दो दर्जन भट्टियों ध्वस्त, 80 हजार किलो जावा महुआ बरामद

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2024, 10:44 PM IST

Bihar Jharkhand
Bihar Jharkhand

बिहार-झारखंड के गया और हजारीबाग जिले के बॉर्डर इलाके पर शराब के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चला. इस अभियान के दौरान जंगल में संचालित शराब की फैक्ट्री को ध्वस्त किया गया. दो दर्जन से अधिक देसी शराब की भट्टियों को थ्वस्त किया गया. वहीं 80 हजार किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया है.

गया : बिहार और झारखंड के गया और हजारीबाग जिले के बॉर्डर वाले क्षेत्रों में शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चला. गया उत्पाद विभाग और हजारीबाग उत्पाद विभाग की टीम इसमें शामिल थी. यह अभियान गया के बाराचट्टी और हजारीबाग के चौपारण की सीमा पर रहे गांव मंदार और लोहरा समेत अन्य इलाकों में चला.

जंगल में संचालित थी शराब फैक्ट्री : इस दौरान जंगल में संचालित शराब फैक्ट्री मिली. हालांकि तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गए. इस अभियान के दौरान व्यापक पैमाने पर देसी शराब की बरामदगी हुई है. कई ड्रम जावा महुआ को बरामद किया गया. करीब 80 हजार किलोग्राम जावा महुआ को बरामद किया गया है. वहीं सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया. इस अभियान में गया उत्पाद विभाग के निरीक्षक जनार्दन प्रसाद, हजारीबाग उत्पाद के अशोक कुमार समेत काफी संख्या में बल शामिल थे.

Bihar Jharkhand
बरामद जावा महुआ को किया गया नष्ट

लोकसभा चुनाव को लेकर चला अभियान : यह अभियान लोकसभा चुनाव को लेकर चलाया गया. सूचना मिल रही थी कि इन इलाकों में शराब का बड़े पैमाने पर उत्पाद कर चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है. इसे लेकर इस प्रकार अभियान चला. बताया जाता है कि ये इलाके नक्सल प्रभावित हैं. ऐसे में इन इलाकों में शांतिपूर्ण चुनाव चुनौती होती है. झारखंड और बिहार के बॉर्डर वाले इलाके पर रहे जंगलों में नक्सली शरण लिए रहते हैं और चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश में रहते हैं.

Bihar Jharkhand
जावा महुआ बरामद

''आज बड़ा अभियान चला है. दर्जनों शराब के भट्टियों को नष्ट किया गया है, जो कि बिहार झारखंड के गया और हजारीबाग के बॉर्डर पर जंगल में संचालित किया जा रहे थे. वहीं, अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया.''- प्रिया रंजन, सहायक उत्पाद आयुक्त, गया

ये भी पढ़ें : -

गया में 20 लाख रुपये की ब्रांडेड शराब जब्त, ट्रक के साथ UP का तस्कर गिरफ्तार

Gaya Crime: शराब के साथ वियतनामी पर्यटक गिरफ्तार, महाबोधि मंदिर में प्रवेश के दौरान तीन बोतल के साथ पुलिस ने पकड़ा

Liquor seized in Gaya : गया में देसी और विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, बंगाल नंबर की गाड़ी जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.