ETV Bharat / state

बागपत में खेत की मेड़ पर लगे तारों में फंसा तेंदुआ, 10 घंटे से रेस्क्यू जारी, वन विभाग की टीम मौजूद

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 2:26 PM IST

बागपत जिले में शाहपुर बाणगंगा स्थित वन क्षेत्र के पास खेत (Leopard trapped in wires) की मेड़ पर लगे तारों में शनिवार को एक तेंदुआ फंस गया. तेंदुए के फंसने की जानकारी किसानों ने वन विभाग को दी.

ो

बागपत में खेत की मेड़ पर लगे तारों में फंसा तेंदुआ

बागपत : जनपद के शाहपुर बाणगंगा स्थित वन क्षेत्र के पास खेत की मेड़ पर लगे तारों में सुबह एक तेंदुआ फंस गया. तेंदुए के फंसने की खबर सुनते ही हड़कंप मच गया. मौके पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए. इसकी जानकारी किसानों ने वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. तार में फंसने से तेंदुआ बुरी तरह लहूलुहान हो गया है.



करीब 10 घंटे से रेस्क्यू जारी : किसानों ने बताया कि शाहपुर वन क्षेत्र के पास किसान धर्मवीर का सरसों का खेत है. सुबह एक तेंदुआ खेत के मेड़ पर लगे तारों में फंस गया. तारों से निकलने के प्रयास में वह लहूलुहान हो गया. किसानों ने इसकी जानकारी गांव के लोगों के अलावा वन क्षेत्र के अधिकारियों को दी. इसके बाद वन रेंजर बड़ौत सुनेंद्र कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया. कई घंटे बाद में तेंदुआ नहीं पकड़ा जा सका. जिसके बाद इसकी जानकारी मेरठ रेंज के अधिकारियों को दी गई है, वहीं तेंदुए के फंसे होने की जानकारी मिलते ही आस-पास गांव के सैकड़ों लोग देखने पहुंच गए. तेंदुए की जानकारी के बाद बिनौली पुलिस मौके पर पहुंची. तेंदुए को निकालने के लिए करीब 10 घंटे से रेस्क्यू जारी है, लेकिन अभी तक निकाला नहीं जा सका है. मौके पर डीएफओ समेत वन विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें : एटा में तेंदुए की दस्तक से दहशत, सीसीटीसी फुटेज आया सामने

यह भी पढ़ें : खेत में खाद डालने गई दस वर्षीय बच्ची को तेंदुए ने बनाया शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.