ETV Bharat / state

एटा में तेंदुए की दस्तक से दहशत, सीसीटीसी फुटेज आया सामने

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 6:34 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

एटा में तेंदुए ने दस्तक दी है. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इलाके में दहशत फैल गई है.

एटा में तेंदुए ने दस्तक दी है.

एटा : जिले में तेंदुए की दस्तक से हड़कंप मच गया है. सकरौली थाना क्षेत्र के गांव लालपुर में तेंदुआ सीसीटीवी में देखा गया है. वहीं फिरोजाबाद के बार्डर पर भी दीवार पर चलते हुए तेंदुए का एक वीडियो सामने आया है. इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई तो तेंदुए की खोज शुरू की गई. हालांकि अभी तक वन विभाग को सफलता नहीं मिली है.

जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब तेंदुए का चहलकदमी करते सीसीटीवी फुटेज सामने आया. फुटेज सकरौली थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का बताया जा रहा है. इसमें तेंदुए दिखने के बाद इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम ने पैरों के निशान से तेंदुए का पता लगाने की कोशिश की लेकिन अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है. सीसीटीवी फुटेज 25 जनवरी की रात का बताया जा रहा है. वहीं तेंदुए का दीवार पर चलते हुए एक और वीडियो वायरल हुआ है. वह वीडियो एटा के बार्डर पर फिरोजाबाद के गांव सेवला का बताया जा रहा है. इस वीडियो में तेंदुआ चहलकदमी करते हुए देखा गया है. तेंदुए की दस्तक से दोनों जिले के बार्डर पर दहशत का माहौल बना हुआ है.

गांव के लोगों का कहना है कि 4 दिन पूर्व एक गोवंश पर तेंदुए ने हमला कर मार डाला है. वहीं लालपुर के लोगों ने तेंदुए के इलाके में होने की सूचना वन विभाग की टीम को दी है. बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम तेंदुए के पंजों के निशान के आधार पर खोज में लग गई है. हालांकि अभी तक वन विभाग की टीम तेंदुए तक नहीं पहुंच सकी है.

यह भी पढ़ें : खेत में खाद डालने गई दस वर्षीय बच्ची को तेंदुए ने बनाया शिकार

यह भी पढ़ें : कर्नाटक के मैसूर में नहर की पाइपलाइन में फंसे मां और शावक तेंदुआ, वन विभाग ने बचाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.