ETV Bharat / state

शिकार की तलाश में महिला पर झपटा गुलदार, बाद में खुद ही जानकर बचाकर भागा, जानिए क्या हुआ - Fight between leopard and woman

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 18, 2024, 6:53 PM IST

Updated : May 18, 2024, 7:41 PM IST

leopard terror in berinag उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गुलदार के आतंक से लोग काफी परेशान है. आए दिन वन्यजीवों के आतंक की खबर सामने आती रहती है. ताजा मामला बेरीनाग विकासखंड का है, जहां गुलदार ने खेत में घास काटने गई महिला पर हमला कर दिया था. हालांकि महिला की हिम्मत के आगे गुलदार ज्यादा देर ठीक नहीं पाया और खुद अपनी जान बचाकर भागकर.

leopard
घायल महिला और सड़कों में घूमते हुए सीसीटीवी में कैद हुए गुलदार. (ETV Bharat)

पिथौरागढ़ के बेरीनाग में गुलदारों की आतंक. (ईटीवी भारत.)

पिथौरागढ़: बेरीनाग विकासखंड के दूरस्थ ग्राम पंचायत सेलीपाख के डोल गांव में गुलदार के आतंक का मामला सामने आया है. यहां गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया था. हालांकि महिला ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी जान बचान के लिए गुलदार से भिड़ गई. आखिर में गुलदार को ही अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. गुलदार के हमले से महिला भी घायल हो गई थी, जिसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक डोल गांव की रहने वाली 46 साल की कमला देवी शनिवार सुबह 11 बजे घर से पास के ही जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी. बताया जा रहा है कि कमला देवी जंगल में घास काट ही रही थी कि तभी पीछे से अचानक गुलदार ने हमला कर दिया.

अपनी जान बचाने के लिए कमला देवी भी गुलदार से भिड़ गई. गुलदार और कमला देवी करीब आंधे घंटे तक आपस में भिड़ते रहे. वहीं, कमला देवी के शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास मौजूद महिलाएं भी मौके पर पहुंच गई. मौके पर मौजूद महिलाओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर गुलदार कमला देवी को छोड़कर भाग गया.

परिजन कमला देवा को सीएचसी बेरीनाग लेकर गए, जहां कमला देवी का उपचार किया जा रहा है. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि महिला के हाथ, पैर, सिर और पीठ में गुलदार के नाखून और दांत के घाव लगे हैं, जिसका उपचार किया जा रहा है. वैसे महिला खतरे से बाहर है. क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश सिंह ने वन विभाग से महिला को मुआवजा देने और गुलदार को पकड़ने की मांग की है.

वन क्षेत्राधिकारी बेरीनाग ने बताया कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया है. इलाके में वनकर्मियों की गश्त भी बढ़ा दी गई है. ग्रामीणों से अपील की गई है कि वो खेतों में अकेले न जाए. साथ ही बच्चों को भी शाम के समय अकेला नहीं छोड़े.

बता दें कि बेरीनाग नगर में जवाहर चौक बाईपास मार्ग पर शुक्रवार को दो गुलदार एक साथ सड़क पर घूमते हुए दिखे थे, जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए थे.

पढ़ें--

Last Updated : May 18, 2024, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.