ETV Bharat / state

हुनर के दम पर महिलाएं भर रही खुशहाली के रंग, लैंटाना की लकड़ियों से बनाए खूबसूरत उत्पाद - Lantana Products in Chamoli

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 14, 2024, 5:45 PM IST

Lantana Products in Chamoli चमोली में महिलाएं लैंटाना की लकड़ियों से बेहतरीन उत्पाद बना रही हैं. जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही उन्हें उत्पादों के अच्छे दाम भी मिल रहे हैं. वहीं रुद्रनाथ यात्रा के पैदल मार्ग पर महिलाओं के द्वारा बनाए गए कूड़ादान लगाए गए हैं.

Lantana Products in Chamoli
लैंटाना की लकड़ियों से उत्पाद बना रही महिलाएं (फोटो- सूचना विभाग)

चमोली: जिले में लैंटाना की लकड़ियों से नैल कुड़ाव क्षेत्र की महिलाएं उपयोग सामान बनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत कर रही हैं. यहां महिलाओं लैंटाना की लकड़ियों से बने उत्पादों का विपणन कर एक वर्ष में 2 लाख 15 हजार की आय अर्जित कर ली है.

Lantana Products in Chamoli
लैंटाना की लकड़ियों से बनाए खूबसूरत उत्पाद (फोटो- सूचना विभाग)

महिलाओं ने बनाए बेहतरीन उत्पाद: सहायक परियोजना निदेशक एनआरएलएम केके पंत ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वर्ष 2018 में दशोली ब्लॉक की ग्राम पंचायत नैल कुड़ाव की छह महिलाओं ने जय भैरवनाथ स्वयं सहायता समूह का गठन किया. जिसके बाद से समूह की ओर विभिन्न प्रकार की सामूहिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था. ऐसे में मिशन के तहत अप्रैल 2023 में समूह को लैंटाना से फर्नीचर निर्माण कर 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद महिलाओं ने यहां लैंटाना की लकड़ियों से डस्टबीन, फाइल ट्रे, फ्लावर ट्रे, शू-रैक, कलमदान सहित घर और कार्यालय में उपयोग होने वाली सामग्री का निर्माण शुरु किया. तैयार उत्पादों का विपणन सरकारी, गैर सरकारी और खुले बाजार में किया जा रहा है.

Women making products from Lantana
लैंटाना से उत्पाद बनाती महिलाएं (फोटो- सूचना विभाग)

महिलाएं आर्थिकी कर रही मजबूत: महिलाओं की ओर से बनाए जा रहे उत्पाद प्लास्टिक के सामान के विकल्प के रूप के लोगों को खूब भा रहे हैं. ऐसे में केदारनाथ वन प्रभाग की ओर से इस साल रुद्रनाथ यात्रा के पैदल मार्ग पर महिला समूह से क्रय किए गए 250 कूड़ादान लगाए हैं. इसके साथ ही जिले के बैंक, पोस्ट ऑफिस और अन्य विभागों की ओर से भी उत्पादों का क्रय करने के साथ ही समूहों के उत्पाद स्थानीय व प्रादेशिक मेलों में भी स्टॉल के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि समूह की ओर से अभी तक एक वर्ष में 2 लाख 15 हजार की आय अर्जित की गई है.

महिलाओं को मिल रहा सहयोग: कहा कि उत्पादों के निर्माण में उपयोग होने वाले कच्चे माल के भुगतान के बाद बची शेष राशि को महिलाओं में वितरित किया जा रहा है. जिससे महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिल रही है. मुख्य विकास अधिकारी चमोली अभिनव शाह ने बताया कि ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला समूहों का गठन आजीविका संवर्द्धन कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. जिसके तहत ग्राम पंचायत नैल कुड़ाव के महिला समूह की ओर से लैंटाना की लकड़ियों के उत्पाद तैयार कर बेहतर आय अर्जित की जा रही है.

पढ़ें-मार्केट में रिंगाल और बांस से बने आइटम की बढ़ी मांग, लोगों को मिल रहा रोजगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.