ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर मुकाबला कड़ा, जानिए क्या है जनता की राय - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 24, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 6:38 AM IST

Kurukshetra Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है हरियाणा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सबसे पहले इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी ने कुरुक्षेत्र लोकसभा से अपने प्रत्याशी डॉ सुशील गुप्ता का नाम चुनाव लड़ने के लिए घोषणा की थी जिसके बाद उन्होंने धरातल पर अब लोगों से चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है.

Kurukshetra Lok Sabha Seat
Kurukshetra Lok Sabha Seat

कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता का ऐलान हो चुका है. सुशील गुप्ता हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. वहीं इनेलो की तरफ से इस सीट पर अभय चौटाला मैदान में उतरे हैं. अभी तक बीजेपी और जेजेपी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. दोनों पार्टियों की तरफ से अभी उम्मीदवारों का ऐलान बाकी है. इस बीच राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

'आप पार्टी का बीजेपी पर निशाना': आम आदमी पार्टी के कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमित हिंदुस्तानी ने बताया कि मौजूदा समय में सरकार से हरियाणा ही नहीं पूरे देश में जनता परेशान हो चुकी है. किसान से लेकर हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी को बदलना चाहता है. हरियाणा में इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी ने एक सीट ली है, जो कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट है. उनके लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर सुशील गुप्ता इस बार कुरुक्षेत्र लोकसभा चुनावी रण कई मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं.

सुशील गुप्ता हैं इंडिया गठबंधन और आप पार्टी के उम्मीदवार: बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश और देश को लूटने का काम किया है. हमारा प्रयास रहेगा कि हम कुरुक्षेत्र को एक अलग पहचान दिला सकें. शिक्षा और चिकित्सा को पहले से बेहतर किया जाएगा. हरियाणा में बेरोजगारी का मुद्दा भी अहम है. ये सभी मुद्दे सुशील गुप्ता देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में उठाने का काम करेंगे.

'बीजेपी ने गिनवाई उपलब्धियां': बीजेपी नेता और हरियाणा पशुधन निगम के अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 9 सालों में हरियाणा और पूरे भारत में बहुत विकास कार्य किए हैं. हरियाणा में चाहे युवाओं को रोजगार देने की बात हो या अन्य विकास कार्य की बात हो, सभी में भारतीय जनता पार्टी ने खूब काम किया है. गरीब घरों के बच्चे बिना पर्ची बिना खर्ची के सरकारी नौकरियों पर लगे हैं. इतना ही नहीं हमने बहुत सी ऐसी योजनाएं शुरू की हैं. जिनका किसानों से लेकर आम जनता को बहुत लाभ पहुंच रहा है. नौ साल के कार्यकाल में हरियाणा और देश को भारतीय जनता पार्टी एक नई दिशा की तरफ लेकर गई है. जो भी हमारा लोकसभा कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार होगा वो और भी विकास कार्य करवाने का काम करेंगे.

कुरुक्षेत्र लोकसभा के मतदाता रिंकू ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी मुख्य मांग है कि उनकी लोकसभा से जो भी उम्मीदवार जीत हासिल करता है, वो लोगों के बीच में से रहने वाला हो. हमें अच्छी शिक्षा, अच्छी सड़कें मिलें. युवाओं को रोजगार मिले.

कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से लोगों की राय: चेतन नाम के युवक ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि शहर के लोगों की अगर बात करें, तो कुरुक्षेत्र दो हिस्सों में बंटा हुआ था. यहां के सांसद नायब सैनी ने कहा था कि यहां पर जो पुराने रेलवे स्टेशन से जींद वाली रेलवे लाइन है. उसपर एलिवेटेड पुल बनाने का काम करेंगे. जिसके ऊपर भारतीय जनता पार्टी ने काम किया है और ये रेलवे एलिवेटेड पुल कुछ ही समय में तैयार हो जाएगा. जिसका जनता को फायदा होगा.

गजे सिंह नाम के बुजुर्ग ने कहा कि हम सभी पार्टियों से अपील करते हैं कि जो भी उम्मीदवार वो भेजे. वो स्थानीय होस, क्योंकि स्थानीय नेता को जनता की समस्याओं के बारे में पता होता है और वो उनका हल करवाने में सक्षम होता है. हालांकि बाहरी नेता की छवि पर निर्भर करता है कि वोट किसके जाएगा.

ये भी पढ़ें- हिसार लोकसभा सीट से नैना चौटाला लड़ेंगी चुनाव? जानिए जींद मीटिंग में क्या हुआ - Lok Sabha Candidate Naina Chautala

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता चुनाव मैदान छोड़कर भाग रहे हैं, पीएम के सामने मैदान खाली- कृष्णपाल गुर्जर - Lok Sabha Election 2024

Last Updated :Mar 25, 2024, 6:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.