ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव की 5 करोड़ की संपत्ति जब्त - Kurki News in Farrukhabad

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 5:24 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

फर्रुखाबाद बार एसोसिएशन (Kurki News in Farrukhabad) के पूर्व महासचिव संजीव पारिया की करोड़ों की सम्पति प्रशासन ने कुर्क कर दी है.संजीव पारिया पर गैंगस्टर समेत कई मामले दर्ज हैं.

गैंगस्टर फर्रुखाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव पारिया के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई.

फर्रुखाबाद : गैंगस्टर के मुकदमे में शाहजहांपुर जेल में बंद फर्रुखाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव पारिया के खिलाफ शनिवार को कुर्की की कार्रवाई की गई. डीएम ने संजीव पारिया की कुल 36 करोड़ 55 लाख की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है. इसके बाद शनिवार को तहसीलदार सदर, सीओ सिटी ने भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ पहुंचकर लगभग 5 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है. इसके अलावा 13 वाहनों को भी जब्त किया गया है.


तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी ने 20 मार्च को संजीव पारिया की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद शनिवार को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में संजीव पारिया के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के लोको रोड पर स्थित दो स्कूलों को कुर्क किया गया है, जिनकी कीमत 5 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 13 वाहन भी जब्त किए गए हैं. तहसीलदार ने बताया कि इसके अलावा संजीव की पांच जगह और संपत्तियों को कुर्क किया जाना है. आरोपी के आवास में चल रही पांच दुकानों को बंद करने का नोटिस दे दिया गया है. दुकानों को पुलिस खाली करा रही है. तहसीलदार ने बताया कि यह संपत्ति गलत तरीके से अर्जित की गई थी. इस वजह से कुर्क कर लिया गया है. इस इस मौके पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह, थानाध्यक्ष कादरीगेट, फर्रुखाबाद मऊ दरवाजा भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : माफिया अनुपम दुबे के करीबियों पर शिकंजा, होटल संचालक दो चचेरे भाइयों समेत एक अधिवक्ता गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में अनुपम दुबे की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क, दो हत्याओं में आगरा जेल में बंद है माफिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.