ETV Bharat / state

कुल्लू अग्निकांड: ढालपुर में आग की भेंट चढ़ी कई दुकानें, लाखों का सामान जलकर राख

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 1:04 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 2:32 PM IST

Many Shops Burnt in Dhalpur
Many Shops Burnt in Dhalpur

Many Shops Burnt in Dhalpur: जिला कुल्लू के ढालपुर में बीती रात भयंकर अग्निकांड का मामला सामने आया. इस अग्निकांड में कई दुकानें जलकर राख हो गई और लाखों रुपयों का नुकसान हो गया. वहीं, पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

कुल्लू अग्निकांड

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर चौक पर देर रात के समय सब्जी, चाय की दुकानों में आग लग गई. जिसके चलते चाय की दुकान में रखे तीन सिलेंडर भी फट गए. जिससे सब्जी व बाकी अन्य दुकानों को खासा नुकसान पहुंचा है. वहीं, इस आग के चलते 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. अभी भी राजस्व विभाग द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है. रात के समय ही एसडीएम कुल्लू व तहसीलदार कुल्लू मौके पर पहुंचे. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया गया.

मिली जानकारी के अनुसार जब लोग घरों में सोए हुए थे, तो अचानक उन्हें सिलेंडर के फटने की आवाज आई. आवाज सुनते ही लोग अपने घरों से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि ढालपुर में पांच सब्जी की दुकान, एक चाय की दुकान, एक इलेक्ट्रॉनिक व दो न्यूज एजेंसी की दुकान में आग लगी हुई थी. स्थानीय लोगों द्वारा फौरन इस बारे में अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही अग्निशमन की विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया. लेकिन आग के चलते यहां पर लाखों रुपयों का नुकसान हो चुका है.

वहीं, कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और अब आग लगने के कारणों की जांच भी की जा रही है. तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह यादव ने बताया कि अग्निकांड के चलते यहां पर दुकानों का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है और 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. ऐसे में अब सभी प्रभावित दुकानदारों को राहत राशि भी दी जाएगी और पूरे नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को भी भेजी जाएगी.

वहीं, नगर परिषद कुल्लू की अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने भी प्रभावित दुकानों का दौरा किया और सभी दुकानदारों को आश्वासन दिया कि नगर परिषद कुल्लू के द्वारा सभी दुकानदारों की मदद की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह सभी दुकानें नगर परिषद की थी और यहां पर यह दुकान किराए पर दी गई थी. ऐसे में नगर परिषद के द्वारा सभी प्रभावित दुकानदारों की मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मंडी के खरठीं गांव में दो मंजिला मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Last Updated :Jan 21, 2024, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.