ETV Bharat / state

कोरबा में महिला दिवस के मौके पर स्वच्छता दीदियों को किया गया सम्मानित

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 8, 2024, 9:23 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 10:51 PM IST

Korba worker honored on Womens Day: महिला दिवस के मौके पर कोरबा में स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया. इन महिलाओं को जिले की सृष्टि महिला मंडल की ओर से सम्मानित किया गया.

worker honored
स्वच्छता दीदियों को किया गया सम्मानित

कोरबा में महिला दिवस के मौके पर स्वच्छता दीदियों को किया गया सम्मानित

कोरबा: कोरबा में महिला दिवस के मौके पर महिला सफाईकर्मी यानी कि स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया. इन महिलाओं को महिला मंडल के सदस्यों ने सम्मानित किया. एसईसीएल कोरबा स्थित सीनियर रीक्रिएशन क्लब में महिला दिवस के दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली सफाई कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया था. इन सभी को महिला मंडल की पूरी टीम ने स्टेज पर बुलाकर न सिर्फ सम्मानित किया बल्कि गर्मी में काम करने के दौरान काम वाले समान का भी वितरण किया गया.

स्टील के बोतल और स्कार्फ का वितरण: सृष्टि महिला मंडल की अध्यक्ष श्वेता ने बताया बताया कि, "सफाई का काम करने वाली महिलाएं काफी मेहनत करती हैं. उनकी दिनचर्या काफी कठिन होती है. गर्मी की शुरुआत हो रही है. सम्म्मनित करने के साथ ही हमने उन्हें स्टील का बोतल भेंट किया है, ताकि गर्मी में काम के दौरान स्टील के बोतल के इस्तेमाल से वह प्लास्टिक से दूर रहें और स्वस्थ रहें. इनके अलावा हमने अपने महिला वॉलीबॉल टीम को भी यहां आमंत्रित किया है, जिन्हें हम सम्मानित कर रहे हैं. महिला वॉलीबॉल टीम का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है."

अंतिम तबके तक पहुंचना है लक्ष्य :महिला मंडल की सदस्य मीनू ने बताया कि, "हम आज समाज के अलग-अलग तबके के महिलाओं का सम्मान कर रहे हैं. खास तौर पर जो सबसे अंतिम पंक्ति के लोग हैं, जरूरतमंद है. उन्हें आगे बढ़ाने के विषय में हम सोचते हैं. उनकी सहूलियत और सुविधा को ध्यान में रखते हुए हमने कुछ सामानों का वितरण किया है. स्वच्छता दीदियों को हम स्टील की बोतल दे रहे हैं, ताकि उन्हें प्लास्टिक के इस्तेमाल से भी रोका जा सके.

बता दें कि कोरबा में महिला दिवस के मौके पर इन स्वच्छता दीदियों को बेहतर एहसास कराने के उद्देश्य से इनको सम्मानित किया गया.

महिला दिवस पर मिलिए कांकेर की महिला कमांडो से, बस्तर में नक्सलियों के लिए बनी काल
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम विष्णुदेव साय का बस्तर फाइटर्स और दंतेश्वरी फाइटर्स से सीधा संवाद
महिला दिवस 2024 : सूरजपुर की उड़नपरी सोनिका, बाधाओं को पार कर लगाई लंबी छलांग, नेशनल मैराथन में आई अव्वल
Last Updated :Mar 8, 2024, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.