ETV Bharat / state

सुनीता केजरीवाल भविष्य में कभी नहीं लड़ेंगी चुनाव, केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान - Arvind Kejriwal On wife Sunita

author img

By PTI

Published : May 22, 2024, 7:16 PM IST

Sunita Will Not Contest Polls Says Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भविष्य में चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने इसकी वजह भी बताई है. जानिए...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी पत्नी सुनीता के भविष्य में चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें सक्रिय राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है, भले ही वह उनकी गिरफ्तारी के बाद आक्रामक रूप से सार्वजनिक रूप से सामने आईं. PTI को दिए एक साक्षात्कार में केजरीवाल ने कई विषयों पर विस्तार से बात की, जिसमें जेल में रहने के दौरान उनके साथ हुआ अपमान, उनके खिलाफ आरोप, उनका परिवार किस दौर से गुजर रहा है और 2024 के लोकसभा में विपक्षी भारत गुट की संभावनाएं शामिल हैं.

केजरीवाल ने कहा, "मेरे जीवन के हर पड़ाव में सुनीता ने मेरा साथ दिया है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके जैसा साथी मिला. मेरे जैसे व्यक्ति को बर्दाश्त करना आसान नहीं है." उन्होंने याद किया कि 2000 में उन्होंने दिल्ली की मलिन बस्तियों में काम करने के लिए आयकर आयुक्त के रूप में अपनी नौकरी से छुट्टी ली थी, और फिर सामाजिक कार्यों में पूरा समय समर्पित करने के लिए इस्तीफा दे दिया था. "उस समय मुझे इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा या कोई पार्टी बनाऊंगा, चुनाव लड़ूंगा. फिर भी उन्होंने मेरा समर्थन किया. सोचिए कि तब उन पर क्या गुजरी होगी."

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल को लेकर भजन शर्मा का केजरीवाल पर हमला, कहा- एक सांसद की सुरक्षा नहीं कर पाते सीएम

चुनाव प्रचार करने के लिए मिली है राहत: केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें मौजूदा आम चुनावों में अपनी आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए 10 मई को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था. गिरफ्तार होने के तुरंत बाद सुनीता केजरीवाल, जो एक पूर्व आयकर अधिकारी भी थीं, पार्टी के राजनीतिक केंद्र में आ गईं. उन्होंने जेल से केजरीवाल का संदेश पढ़ा, रोड शो किया और विपक्षी रैलियों में भाषण दिए.

'सुनीता को सक्रिय राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं': केजरीवाल से यह पूछे जाने पर कि क्या सुनीता अपनी राजनीतिक भूमिका जारी रखेंगी, तब उन्होंने कहा कि जब मुझे गिरफ्तार किया गया था, वह मेरे और दिल्ली के निवासियों के बीच एक पुल थीं. यह एक अस्थायी चरण था. उन्हें सक्रिय राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. भविष्य में भी ऐसा नहीं है कि वह चुनाव लड़ेंगी.” केजरीवाल ने अपनी पत्नी को एक बहादुर और मजबूत महिला बताया और कहा कि उनके दोनों बच्चे भी मजबूत और बहादुर बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अंत‍िम दौर में चुनाव प्रचार, पीएम मोदी की द्वारका में आज तो राहुल गांधी कल करेंगे दो बड़ी रैलियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.