ETV Bharat / state

स्वाति मालीवाल को लेकर भजन शर्मा का केजरीवाल पर हमला, कहा- एक सांसद की सुरक्षा नहीं कर पाते सीएम - Bhajanlal Sharma public meeting

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 22, 2024, 1:39 PM IST

Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के संजय कॉलोनी इलाके में मंगलवार को जनसभा में आए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और 'आप' पर जमकर निशाना साधा. वहीं स्वाति मालीवाल मामले पर भी उन्होंने टिप्पणी की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...

भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री, राजस्थान
भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री, राजस्थान (ETV Bharat)

भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री, राजस्थान (ETV Bharat)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में राजधानी में 25 मई को मतदान किया जाएगा, जिस देखते हुए सभी पार्टी के प्रत्याशी पूरे जोर शोर से चुनाव प्रचार कर वोटरों को लुभाने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली के संजय कॉलोनी इलाके में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया था.

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल हुए, जहां उन्होंने लोगों से दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के पक्ष मतदान करने की अपील की. अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि वे अपने 10 वर्षों में किए गए कार्यों को जनता के बीच रखें.

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट और राघव चड्ढा दिखे एक साथ, सहीराम पहलवान के समर्थन में की जनसभा

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं लगातार कई दिनों से दिल्ली में प्रचार कर रहा हूं. जिस तरह का समर्थन दिल्लीवासी भारतीय जनता पार्टी को कर रहे हैं, उससे निश्चित हो जाता है कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी बड़े मार्जन से जीतने वाली है. पूरे देश में हम 400 सीटें जीतने वाले हैं. इसके अलावा उन्होंने स्वाति मालीवाल से हुई बदसलूकी के मामले में कहा कि सीएम आवास में एक महिला सांसद पर हमला हो जाना सोचने वाली बात है. जब सीएम केजरीवाल उन्हीं की सांसद की सुरक्षा नहीं कर सकते तो दिल्ली की क्या सुरक्षा करेंगे. ऐसे लोगों पर जनता विश्वास नहीं करेगी. वहीं कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि पहले देश में आतंकवादी घटनाएं होती रहती थी, लेकिन जब से मोदी सरकार बनी है तब से एक भी आतंकवादी घटना नहीं हुई. ऐसा इसलिए है, क्योंकि पीएम मोदी देश की सुरक्षा करना जानते हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने और भारत को विश्‍व गुरु बनाने के लिए भाजपा को चुनिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.