ETV Bharat / state

'बहू का सम्मान करना भूले मां और बेटा, शहजादे ने पत्नी को किया प्रताड़ित', कंगना का प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य पर वार - Kangana Ranaut - KANGANA RANAUT

kangana Ranaut Slams Vikramaditya And Pratibha Singh: करसोग में कंगना रनौत ने प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य पर निशाना साधा. उन्होंने कहा "मां और बेटे दोनों को ही बेटियों का सम्मान करने नहीं आता है. शहजादे अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर पाए और उनको प्रताड़ित किया. वहीं, उनकी मां प्रतिभा सिंह कहती हैं कि मुंबई से आई चीज को देखने लोग आ रहे हैं, लेकिन वोट नहीं देंगे. वह भूल गए कि मैं चीज नहीं हिमाचल की बेटी हूं. इस तरह की भाषा उनको शोभा नहीं देती है.

Kangana Ranaut
कंगना का प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य पर वार (Kangana Ranaut twitter page)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 2, 2024 at 5:57 PM IST

Updated : May 2, 2024 at 7:34 PM IST

3 Min Read
कंगना का प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य पर वार (etv bharat reporter)

मंडी: लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की सबसे हॉट सीट मंडी पर बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की जुबानी जंग दिन प्रतिदिन न सिर्फ शब्दों की मर्यादाओं को लांघ रही है. बल्कि अब दोनों के बीच की लड़ाई पर्सनल अटैक तक जा पहुंची है. करसोग के नांवीधार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कंगना ने कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह जमकर निशाना साधा. कगंना रनौत ने कहा, "ये मां-बेटे अपनी बहू-पत्नी का सम्मान करना भूल गए. शहजादे ने पत्नी को प्रताड़ित किया. जो इंसान अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर पाया, वह दूसरी महिलाओं को क्या सम्मान देंगे.

कंगना और विक्रमादित्य सिंह के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जंग अब उनके परिवारों तक भी पहुंच गई है. कंगना रनौत ने विक्रमादित्य और उनकी मां प्रतिभा सिंह पर पर्सनल अटैक किया है. करसोग के नांवीधार में आयोजित जनसभा में कंगना ने विक्रमादित्य सिंह के लिए शहजादा शब्द का प्रयोग किया. कंगना ने कहा, "महिलाओं के प्रति विक्रमादित्य सिंह का आचरण ठीक नहीं है. उनकी धर्मपत्नी ने भी उन पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. यही कारण है कि उन्हें महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता है. जो इंसान अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर पाया, वह और महिलाओं को क्या सम्मान देंगे. कांग्रेस यहां से चुनाव हार रही है और विक्रमादित्य सिंह की बात करके उनको मैं ज्यादा महत्व नहीं देना चाहती हूं".

वहीं, इस मौके पर कंगना ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पर जुबानी हमला बोला. कंगना ने कहा, "प्रतिभा सिंह उनकी मां के समान है और मां द्वारा बेटी के लिए 'चीज' शब्द का प्रयोग करना, उनके लिए बहुत ही दुखद है. वे भी हाड़-मांस से बनी हुई अन्य महिलाओं की तरह एक महिला हैं. उनके जन समर्थन के दौरान प्रदेश की जनता किसी "हुसन परी या चीज" को देखने के लिए नहीं, बल्कि हिमाचल की बेटी से मिलने आते हैं. इन लोगों में 95 प्रतिशत वो लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने कभी उनकी फिल्में तक नहीं देखी है. प्रतिभा सिंह खुद एक बेटी की मां है और बेटी के लिए हुस्न परी और चीज जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना बहुत ही चिंताजनक है. जब उन्होंने हर तरह से शिष्टाचार छोड़ दिया है तो, उनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती और मैं भी ध्यान रखूंगी कि उनकी बात से मुझे कष्ट न हो".

ये भी पढ़ें: बिगड़े हुए शहजादे हैं ये, वीरभद्र जी होते तो टिका जी को डांट लगाते, कहते बड़ी बहन से माफी मांग: कंगना रनौत

कंगना का प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य पर वार (etv bharat reporter)

मंडी: लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की सबसे हॉट सीट मंडी पर बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की जुबानी जंग दिन प्रतिदिन न सिर्फ शब्दों की मर्यादाओं को लांघ रही है. बल्कि अब दोनों के बीच की लड़ाई पर्सनल अटैक तक जा पहुंची है. करसोग के नांवीधार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कंगना ने कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह जमकर निशाना साधा. कगंना रनौत ने कहा, "ये मां-बेटे अपनी बहू-पत्नी का सम्मान करना भूल गए. शहजादे ने पत्नी को प्रताड़ित किया. जो इंसान अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर पाया, वह दूसरी महिलाओं को क्या सम्मान देंगे.

कंगना और विक्रमादित्य सिंह के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जंग अब उनके परिवारों तक भी पहुंच गई है. कंगना रनौत ने विक्रमादित्य और उनकी मां प्रतिभा सिंह पर पर्सनल अटैक किया है. करसोग के नांवीधार में आयोजित जनसभा में कंगना ने विक्रमादित्य सिंह के लिए शहजादा शब्द का प्रयोग किया. कंगना ने कहा, "महिलाओं के प्रति विक्रमादित्य सिंह का आचरण ठीक नहीं है. उनकी धर्मपत्नी ने भी उन पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. यही कारण है कि उन्हें महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता है. जो इंसान अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर पाया, वह और महिलाओं को क्या सम्मान देंगे. कांग्रेस यहां से चुनाव हार रही है और विक्रमादित्य सिंह की बात करके उनको मैं ज्यादा महत्व नहीं देना चाहती हूं".

वहीं, इस मौके पर कंगना ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पर जुबानी हमला बोला. कंगना ने कहा, "प्रतिभा सिंह उनकी मां के समान है और मां द्वारा बेटी के लिए 'चीज' शब्द का प्रयोग करना, उनके लिए बहुत ही दुखद है. वे भी हाड़-मांस से बनी हुई अन्य महिलाओं की तरह एक महिला हैं. उनके जन समर्थन के दौरान प्रदेश की जनता किसी "हुसन परी या चीज" को देखने के लिए नहीं, बल्कि हिमाचल की बेटी से मिलने आते हैं. इन लोगों में 95 प्रतिशत वो लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने कभी उनकी फिल्में तक नहीं देखी है. प्रतिभा सिंह खुद एक बेटी की मां है और बेटी के लिए हुस्न परी और चीज जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना बहुत ही चिंताजनक है. जब उन्होंने हर तरह से शिष्टाचार छोड़ दिया है तो, उनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती और मैं भी ध्यान रखूंगी कि उनकी बात से मुझे कष्ट न हो".

ये भी पढ़ें: बिगड़े हुए शहजादे हैं ये, वीरभद्र जी होते तो टिका जी को डांट लगाते, कहते बड़ी बहन से माफी मांग: कंगना रनौत

Last Updated : May 2, 2024 at 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.