ETV Bharat / state

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताएं तभी हेमंत सोरेन होंगे जेल से रिहा, कल्पना सोरेन ने बोकारो में लोगों से की अपील - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 20, 2024, 6:51 AM IST

Kalpana Soren campaigned in Bokaro. कल्पना सोरेन धनबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने बोकारो के चंदनक्यारी पहुंचीं. उन्होंने लोगों से कहा कि आप इंडिया गठबंधन को वोट देंगें, तभी हेमंत सोरेन जेल से छूटेंगे.

Kalpana Soren campaigned in Bokaro
अनुपमा सिंह, कल्पना सोरेन और राजेश ठाकुर (ईटीवी भारत)

बोकारो : लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन लगातार प्रचार कर रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को वह पहली बार धनबाद लोकसभा क्षेत्र के चंदनक्यारी स्थित सुरयूडीह मैदान में धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में प्रचार करने पहुंचीं. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह और इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे.

कल्पना सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी को इतनी मार्जिन से चुनाव जीता दें, ताकि कानून के तहत जेल का ताला खुल जाए और हेमंत सोरेन छूट जाएं. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आप अनुपमा सिंह को वोट दें क्योंकि वह महिला, छात्र, युवा और बुजुर्ग के लिए मैदान में खड़ी हैं.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि धनबाद और बोकारो में सीधे-सादे लोग रहते हैं. ऐसे में लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टाइगर का स्थान जंगल में है और टाइगर जंगल में ही कैद होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी हमला बोला.

कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वह एक सुखी और समृद्ध परिवार से आती हैं. वह धनबाद में कमाने नहीं आयी हैं, लोगों की सेवा करना और उनका विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है.

यह भी पढ़ें: धनबाद में कल्पना सोरेनः इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह के लिए मांगे वोट - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: बीजेपी की सरकार बनी तो संविधान बदल कर आदिवासियों का हक छीन लेगी सरकार, आदिवासियों को नहीं देखना चाहते खुशहाल: कल्पना सोरेन - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: आमने-सामने: कल्पना ने कहा- हिल गई दिल्ली की गद्दी, बोले दिलीप- नहीं देखें मुरारी लाल के हसीन सपने - Gandey Assembly by election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.