ETV Bharat / state

बीजेपी की सरकार बनी तो संविधान बदल कर आदिवासियों का हक छीन लेगी सरकार, आदिवासियों को नहीं देखना चाहते खुशहाल: कल्पना सोरेन - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 17, 2024, 7:36 PM IST

Updated : May 18, 2024, 12:06 PM IST

Kalpana Soren said BJP will change the constitution. पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा में कल्पना सोरेन ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया और राजमहल लोकसभा सीट के प्रत्याशी विजय हांसदा के लिए लोगों के वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर फिर से बीजेपी की सरकार बनी तो वे संविधान को बदल देगें और आदिवासियों और दलितो का हक छीन लेंगे.

Kalpana Soren On BJP
मंच पर कल्पना सोरेन (फोटो- ईटीवी भारत)

कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा को किया संबोधित (वीडियो- ईटीवी भारत)

पाकुड़: झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के करियोडीह मैदान में राजमहल संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में चुनावी सभा की. यहां उन्होंने तीर धनुष छाप पर बटन दबाकर विजय हांसदा को तीसरी बार राजमहल संसदीय सीट से भारी मतों से जिताने की अपील की. उन्होंने 1 जून को झामुमो के पक्ष में मतदान कर भारतीय जनता पार्टी के मंसूबों को नेस्तनाबूद करने का आह्वान किया.

यहां लोगों को संबोधित करते हुए कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा यह चुनाव संविधान बचाने का है. कल्पना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जिताया तो संविधान बदलकर आदिवासी दलित अल्पसंख्यकों का अधिकार छीनने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि गुरु जी ने सम्मान बचाने के लिए अलग झारखंड राज्य लड़कर लिया. लेकिन 20 साल तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य में रही, जिसके चलते राज्य के लोगों का विकास नहीं हुआ.

झामुमो नेत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल में हर वर्ग का विकास हुआ. सर्वजन पेंशन योजना सहित राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को रखते हुए कल्पना ने कहा कि जब झारखंड की जनता के बीच गठबंधन की सरकार और हेमंत सोरेन लोकप्रिय होने लगे तो उन्हें साजिश के तहत उन्हें जेल भिजवा दिया. उन्होंने कहा कि हेमंत शासनकाल में 20 लाख हरा राशन कार्ड जरूरतमंदों को दिया गया.

कल्पना सोरेन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आदिवासियों को खुशहाल नहीं देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि वक्त है केंद्र की गलत नीतियों को नेस्तनाबूद करने का. ईडी द्वारा मंत्री को गिरफ्तार किये जाने के सवाल पर कल्पना सोरेन ने कहा कि ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है और क्या कर रही है ये तो आने वाले समय में पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि ईडी किस तरह से अपनी प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही इसका हमें भी इंतजार है. इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता.

कल्पना सोरेन ने राजमहल सीट पर विजय हांसदा को जीताकर हेमंत सोरेन का हाथ मजबूत करने की अपील की. चुनावी सभा को झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू, विधायक स्टीफन मरांडी, दिनेश विलियम मरांडी और विजय हांसदा ने संबोधित किया.

ये भी पढ़ें:

आमने-सामने: कल्पना ने कहा- हिल गई दिल्ली की गद्दी, बोले दिलीप- नहीं देखें मुरारी लाल के हसीन सपने - Gandey Assembly by election

गांडेय में सोरेन परिवार की परीक्षा, कल्पना के लिए कहां है चुनौती, उनकी जीत और हार तय करेगी झारखंड की राजनीति - Gandey by election

Last Updated :May 18, 2024, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.