ETV Bharat / state

आमने-सामने: कल्पना ने कहा- हिल गई दिल्ली की गद्दी, बोले दिलीप- नहीं देखें मुरारी लाल के हसीन सपने - Gandey Assembly by election

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 17, 2024, 1:51 PM IST

Political rhetoric in Gandey. गिरिडीह में सियासी पारा सातवें आसमान पर है. जमकर बयानबाजी हो रही है. आरोप-प्रत्यारोप, दावे- वादों का जबर्दश्त दौर चल रहा है. नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी है.

GANDEY ASSEMBLY BY ELECTION
दिलीप वर्मा और कल्पना सोरेन की कोलॉज तस्वीर (ETV BHARAT)

गांडेय उपचुनाव में बयानबाजी (ETV BHARAT)

गिरिडीहः एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर सूबे में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. वहीं गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी राज्य का सियासी तापमान हाई है. गांडेय विधानसभा सीट पर भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा में घमासान चरम पर है. दोनों के तरफ से एक दूसरे पर हमला बोला जा रहा है.

कल्पना की ललकार- हम आ रहे हैं दिल्ली

गांडेय में चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित जनसभा में हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय से जेएमएम की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला. कल्पना ने कहा 'बिजलियां कड़केंगी जरूर, आंधियां उठेंगी जरूर लेकिन कोई भी झारखंड मुक्ति मोर्चा को रोक नहीं सकता. आप तैयार हो जाईये, दिल्ली की गद्दी हिलने वाली है, हम आ रहे हैं दिल्ली'.

बीजेपी का पलटवार- हसीन सपने नहीं देखें

अब कल्पना सोरेन की इस जुबानी हमला पर गांडेय से भाजपा के प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. दिलीप वर्मा ने कहा कि लोग मुरारी ( मुंगेरी ) लाल के हसीन सपने नहीं देखें. दिलीप ने कहा कि वक्त आने दीजिये दिखा देंगे मोदी में कितना दम है. देश की जनता का भरोसा मोदी के प्रति है. आप क्षेत्र में जाइये देश का मिजाज दिख जाएगा. दो दिनों पूर्व प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पेशम की धरती पर हुआ है.

रिजल्ट बताएगा, किसे कहां जाना है

यहां पीएम मोदी के प्रति लोगों की दीवानगी देखने को मिली. पीएम को देखने और उनको सुनने के लिए सुबह 7 बजे ही लाखों लोग पहुंच गए और शाम तक डटे रहे. 4 जून को रिजल्ट बता देगा कि कौन कहां जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

सीएम चम्पाई ने कहा हजारों करोड़ लूट कर भागे नीरव-ललित पर केंद्र ने साध रखी है चुप्पी, बोली कल्पना- हिल रही है दिल्ली की गद्दी

बाबूलाल मरांडी के गृह प्रखंड में विनोद सिंह के लिए कल्पना ने मांगा वोट, बोलीं- केंद्र में चल रही अडाणी-अंबानी और ईडी की सरकार

आदिवासियों को अपनी तरफ एकजुट करने में जुटी भाजपा, बाबूलाल ने कहा- गांडेय में हारेगी कल्पना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.