ETV Bharat / state

शिवहर में जमकर बरसे जेपी नड्डा, कहा- 'चारा खा गए लालू जी, जमीन से आसमान तक कांग्रेस ने किया घोटाला' - JP Nadda In Sheohar

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 15, 2024, 7:22 PM IST

JP Nadda In Sheohar: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को राजद-कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने शिवहर में विपक्षियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कहा कि लालू यादव चारा खा गए और कांग्रेस ने जमीन से आसमान तक घोटाला किया. पढ़ें पूरी खबर.

JP Nadda In Sheohar
शिवहर में जेपी नड्डा ने राजद का फुल फॉर्म बताया (ETV Bharat)

शिवहर: लोकसभा चुनाव के बाकी बचे चरणों के लिए भाजपा पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद बिहार आकर चुनावी जनसभा कर रहे हैं. ऐसे में आज शिवहर के शिकारगंज पहुंचे जेपी नड्डा ने जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के लिए वोट की अपील की. साथ ही राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि RJD का असली मतलब R से रिश्वतखोरी, J से जंगलराज और D से दलदल है.

'कांग्रेस ने हर जगह घोटाला किया': इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के घोटालों का भी जिक्र करते हुए कहा कि चाहे पाताल हो या समुद्र, अंतरिक्ष हो या जमीन कांग्रेस ने हर जगह घोटाला किया है. इन्होंने ऐसी कोई जगह नहीं छोड़ी. जहां घोटाला ना किया हो. हद तो तब हो गई जब इनके सहयोगी लालू जी चारा तक खा गए. नौकरी के नाम पर जमीन ले ली.

JP Nadda In Sheohar
शिवहर में जेपी नड्डा ने किया प्रचार (ETV Bharat)

"यह लोग मुसलमानों को आपका आरक्षण देना चाहते हैं. संविधान बदलना चाहते हैं. राहुल जी को संविधान की समझ नहीं है, वो पढ़े-लिखे नहीं है. लालू जी भी मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं. ये लोग सनातन विरोधी है." - जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

'वैक्सीन के नाम पर गुमराह किया': वहीं, उदयनिधि और ए राजा के बयान का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि उनके बयान पर राहुल, सोनिया और प्रियंका गांधी आंखें बंद कर लेते हैं. नड्डा ने कहा कि ये लोग राष्ट्र विरोधी भी हैं. कांग्रेस के बराबर धोखेबाज और गुमराह करने वाला कोई नहीं. इन्होंने कोरोना वैक्सीन के नाम पर लोगों को गुमराह किया. खुद टीका लगवाते थे, आपसे कहते थे कि मोदी जी का टीका है. कहते थे भारत तो गरीबों का देश है, इंटरनेट का क्या काम. आज 2 लाख गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर हैं. सब्जी वाला भी डिजिटल ट्रांजेक्शन करता है.

भीड़ देख गदगद हो गए: इधर, चुनावी सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का दिल गदगद हो गया. इस सभा में उम्मीदवार लवली आनंद, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, विधायक लालबाबू प्रसाद, गुप्ता पवन जायसवाल, राणा रणधीर सिंह, पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा, भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

इसे भी पढ़े- 'राजद का मतलब रिश्वतखोरी,जंगलराज और दलदल'- मोतिहारी में जेपी नड्डा ने महागठबंधन पर किया हमला - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.