ETV Bharat / state

गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के दो गुर्गे गिरफ्तार, गिरफ्त में आया कुख्यात मिलावट - ATS arrested two criminals

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 1, 2024, 7:09 AM IST

Jharkhand ATS arrested two criminals of Aman Sahu gang from Ramgarh
Jharkhand ATS arrested two criminals of Aman Sahu gang from Ramgarh

Aman Sahu gang. झारखंड एटीएस को गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. एटीएस ने गिरोह दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी रामगढ़ के पतरातू से हुई है.

रांचीः गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ एटीएस की कार्रवाई लगातार जारी है. इस बार एटीएस ने अमन गिरोह को बड़ा झटका देते हुए गिरोह के दो प्रमुख सदस्य राजा अंसारी और मनिंदर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

गैंग को बड़ा झटका

झारखंड एटीएस की टीम ने जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के प्रमुख हथियार सप्लायर मनिंदर और शूटर राजा अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की गिरफ्तारी रामगढ़ के पतरातू इलाके से हुई है. एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि दोनों अपराधियों के रामगढ़ जिले के पतरातू आने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मनिंदर के पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किया गया है.

मनिंदर है गैंग का हथियार प्रमुख

झारखंड एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किया गया मनिंदर उर्फ मिलावट गैंग का प्रमुख हथियार सप्लायर है. एटीएस के मुताबिक, मनिंदर ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि अमन साहू गिरोह के द्वारा प्रयुक्त होने वाले हथियार और कारतूस को वह जमा करता था. जेल में बंद अपराधी चंदन साव और अमन साहू के निर्देश पर वह बाहर के अपराधियों को हथियार की डिलीवरी भी देता था. राजा अंसारी भी पूर्व में एटीएस के कांड में फरार घोषित था. राजा के खिलाफ रामगढ़, रांची, हजारीबाग में दर्जनों केस हैं. मनिंदर के पास से एटीएस ने गिरफ्तारी के दौरान आठ राउंड का एक पिस्टल, प्वाइंट 22 के 43, 7.65 एमएम के सात व 7.62 बोर के एक कारतूस की बरामदगी की है.

ये भी पढ़ेंः

गैंगस्टर अमन साहू गैंग का कुख्यात गुर्गा कल्लू गिरफ्तार, पास से पिस्टल बरामद

अमन साहू का खास गुर्गा गिरफ्तार, अमन को हाजत से भगाने में था शामिल

50 लाख रुपये की रंगदारी वसूलने आये थे गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे, रास्ते में ही पुलिस ने हथियार समेत दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.