ETV Bharat / state

JEE एडवांस्ड 2024 का काउंट डाउन शुरू, देश भर में 1.91 लाख स्टूडेंट होंगे शामिल, जानिए कब होगी परीक्षा - IIT JEE Advanced 2024 Exam

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 7:51 PM IST

जेईई एडवांस्ड 2024 एग्जाम की डेट आ गई है. परीक्षा 26 मई को आयोजित की जायेगी, जिसके लिए 17 मई को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेंगे. परीक्षा सीबीटी मोड में होगी. इस बार का एग्जाम आईआईटी मद्रास करवा रहा है.

JEE ADVANCED 2024 EXAM DATE
JEE-Advanced 2024: 26 मई को होगी परीक्षा (ETV Bharat)

भोपाल। देश के आईआईटी, ट्रिपल आईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से एक JEE- Advance 2024 का काउंट डाउन शुरू हो गया है. इसकी परीक्षा 26 तारीख को होगी. इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा में सर्वाधिक 1.91 लाख छात्र शामिल होंगे और IIT की एक सीट के लिए 11 स्टूडेंट्स में कंपटीशन होगा. लेकिन इस टफ कंपटीशन में पास होने के लिए स्टूडेंट को सही शिक्षण और मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी, तभी इसमें सफलता प्राप्त कर सकेंगे.

26 मई को होगी परीक्षा

जेईई-एडवांस्ड 2024 के एग्जाम की डेट आ गई है. जिन छात्रों ने जेईई मेन क्वालिफाई किया है, वे 26 मई को होने वाले जेईई एडवांस्ड की परीक्षा देंगे. इसके लिए प्रवेश पत्र 17 मई को जारी किए जायेंगे. इस बार देश के 23 आईआईटी संस्थानों की 17,385 सीटों के लिए 1 लाख 91 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे. जेईई एडवांस्ड देश की कठिनतम परीक्षाओं में से एक है. जेईई एडवांस्ड का हर बार पैटर्न बदल जाता है, वहीं हर बार इसकी परीक्षा नए आईआईटी संस्थान द्वारा संचालित की जाती है. इस बार की परीक्षा आईआईटी मद्रास करवा रहा है. जो 26 मई को देशभर में आयोजित होगी.

दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

जेईई एडवांस्ड-2024, आईआईटी मद्रास द्वारा 26 मई 2024 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. इस परीक्षा के लिए जरुरी दिशा निर्देश एनटीए की बेवसाइट पर जारी कर दिए गये हैं.

देश के 229 शहरों में होगी परीक्षा

जेईई एडवांस्ड-2024 की परीक्षा भारत के 229 शहरों और देश के बाहर 3 शहरों के परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी. जेईई एडवांस परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें दो पेपर होंगे, प्रत्येक में तीन खंड होंगे. इसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषय शामिल रहेंगे.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश के 30000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को 4 साल बाद मिल रहा है BSC नर्सिंग की परीक्षा में बैठने का मौका

CUET (UG) परीक्षा के लिए जल्द होगा एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट कर सकेंगे डाउनलोड

9 जून को आएगा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट

जेईई एडवांस्ड-2024 के लिए पात्रता तय की गई है. इसके अनुसार सीआरएल के लिए न्यूनतम 35 प्रतिशत, ओबीसी, एनसीएल और ईडब्ल्यूएस के लिए 31.5 प्रतिशत, वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए 17.5 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है. इसके लिए आधिकारिक जेईई एडवांस्ड कटऑफ 2024 जारी किया जाएगा. जेईई एडवांस्ड एग्जाम का नतीजा आईआईटी मद्रास 9 जून को जारी करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.