ETV Bharat / state

एआईएफएफ अंडर 17 यूथ लीग 2023-24 की तैयारी जोरों पर, जमशेदपुर एफसी यूथ अंडर 17 टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 29, 2024, 9:25 PM IST

Jamshedpur FC Youth Under 17 team.जमशेदपुर एफसी यूथ अंडर 17 टीम आने वाली प्रतियोगिता के लिए मैदान में जमकर पसीना बहा रही है. एआईएफएफ अंडर 17 यूथ लीग 2023-24 में टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-January-2024/jh-eas-02-jamshedpur-fc-rc-jh10004_29012024193957_2901f_1706537397_883.jpg
Jamshedpur FC Youth Under 17 Team

जमशेदपुरः एआईएफएफ अंडर 17 यूथ लीग 2023-24 में जमशेदपुर एफसी यूथ अंडर 17 टीम एक रोमांचक सफर की तैयारी में जुट गई है. यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट है, जो दिसंबर 2023 में शुरू हुआ और मार्च-अप्रैल 2024 के आसपास समाप्त होने वाला है. इसमें प्रमुख रूप से आईएसएल टीमों सहित 55 टीमें शामिल हैं. जिसमें आई-लीग, रेजिडेंशियल एकेडमी और नॉन रेजिडेंशियल एकेडमी की टीमें शामिल हैं. यह प्रतियोगिता युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है. इस लीग का फॉर्मेट व्यापक है, जो जोनल राउंड से शुरू होता है. जहां टीमें फाइनल राउंड में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.

11 फरवरी से कोलकाता में खेले जाएंगे मैचः जमशेदपुर एफसी यूथ अंडर 17 फुटबॉल हब कोलकाता में एक फरवरी 2024 से 11 फरवरी तक अपने पहले दौर के मैच खेलने के लिए तैयार है. टीम को बंगाल फुटबॉल अकादमी, श्रीनिदी डेक्कन फुटबॉल क्लब और सुब्रतो XI एफसी के खिलाफ कुल छह मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच कोलकाता के किशोर भारती क्रीड़ांगन में खेले जाएंगे.

जमशेदपुर की युवा टीम जेएसडब्ल्यू यूथ कप चैंपियनशिप में कर चुकी है शानदर प्रदर्शनः पिछले वर्ष बेंगलुरु में आयोजित JSW यूथ कप चैंपियनशिप जीतकर जमशेदपुर की युवा टीम ने पहले ही अपनी योग्यता साबित कर चुकी है. इस सफलता ने ना केवल टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया है, बल्कि आगामी एआईएफएफ अंडर 17 यूथ लीग में उनके प्रदर्शन के लिए उम्मीदें भी बढ़ा देती हैं. अरशद हुसैन मुख्य कोच के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगे.

लीग में भाग लेने वाली जमशेदपुर अंडर 17 यूथ टीम इस प्रकार है:

  • गोलकीपर्सः ऋतब्रत सरकार, एमडी अदनान, करण मक्कड़ और अंकित चौधरी
  • डिफेंडर्सः लीमापोकपम अयंगसाना मेइतेई, मयांगलमबम रोनाल्डो सिंह, गोपाल मुंडा, रेयान सी, सौमिक दास, विक्रम मार्डी, सैमुअल मुआनसांग और देवजीत मजूमदार
  • मिडफील्डर्सः प्रीत सोना, जेम्स थोंगमिन चोंग्लोई, ग्लेन गीगी, शगोलसेम रशीथोई मीतेई, एल्विन खिरीम, चुंगखम मॉस्को सिंह
  • फॉरवर्डः सिद्धार्थ अत्री, थिंगबैजम सचिन सिंह, लॉम्सांगज़ुआला, कृष्णा टुडू और पुस्कर गुरुंग

ये भी पढ़ें-

40वें सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में जमशेदपुर की बेटी राज अदिति ने जीता सिल्वर मेडल, आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने किया सम्मानित

जमशेदपुर की बेटी को पद्मश्री पुरस्कार, आर्चरी कोच के रूप में पूर्णिमा महतो के योगदान को सम्मान

भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप जीता, दूसरी बार खिताब किया अपने नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.