ETV Bharat / state

14 महीने सलाहकारों की मानते रहे सीएम सुक्खू, जाने वाली नहीं जा चुकी है सरकार: जयराम ठाकुर - Jairam Thakur Targets CM Sukhu

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 9:12 PM IST

Updated : May 24, 2024, 9:37 PM IST

Jairam Thakur Slams CM Sukhu: मंडी में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कई लोग कह रहे हैं कि यह सरकार जाने वाली है, लेकिन मुझे लगता है कि सुक्खू सरकार सत्ता से जा चुकी हैं. पढ़िए पूरी खबर...

JAIRAM THAKUR
जयराम ठाकुर (ETV Bharat)

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच जंग तेज हो गई है. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी ने मंडी में बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए चुनाव प्रचार किया. वहीं, रैली में चुनावी मंच से पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर प्रदेश की सुक्खू सरकार से सत्ता छीनने का दावा किया है.

मंडी के पड्डल मैदान में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत की चुनावी प्रचार के लिए आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान जयराम ठाकुर ने यह दावा किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं कि यह सरकार जाने वाली है. लेकिन उनके अनुसार यह सरकार सत्ता से जा चुकी है.

जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को घेरते हुए कहा कि सीएम 14 महीने तक अपने सलाहकारों की मानते रहे. सुक्खू ने विधायकों की कोई बात नहीं सुनी और अपने विधायकों को लगातार जलील करते रहे. अपने आत्म सम्मान के लिए जब विधायक खड़े हुए तो इसका नतीजा उन्हें राज्यसभा चुनाव में भुगतना पड़ा. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी न्यायालय में भगवान राम के अस्तित्व और राम मंदिर के विरोध में लड़ते रहे. भगवान राम ने कांग्रेस का साथ नहीं दिया और कांग्रेस बहुमत होने के बाद भी हार गई.

वहीं, रैली को भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने भी संबोधित किया. कंगना ने कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत और योग्यता के दम पर पद्मश्री सहित राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं. हिमाचल की जनता के प्यार, विश्वास और उम्मीदों ने उन्हें यह मौका दिया है. चुनाव जीतने के बाद जनता के इस विश्वास पर वे खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगी और इस संसदीय क्षेत्र में उम्मीदों से ज्यादा जनता के काम आएंगी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने मंडी का नाम लेकर कंगना के लिए की भद्दी बातें, ये हिमाचल की हर बेटी का अपमान: पीएम मोदी

Last Updated : May 24, 2024, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.