ETV Bharat / state

कांग्रेस ने मंडी का नाम लेकर कंगना के लिए की भद्दी बातें, ये हिमाचल की हर बेटी का अपमान: पीएम मोदी - PM Modi mandi rally

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 6:07 PM IST

Updated : May 24, 2024, 6:54 PM IST

पीएम मोदी ने पड्डल मैदान में आयोजित रैली के दौरान बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में छह सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में जीत दिलवाने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने कंगना को अपनी बहन बताते हुए उन्हें बेटियों के लिए इन्स्परेशन बताया. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से अपनी बेटियों को खूब पढ़ाने की अपील भी की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को महिला विरोधी बताया.

PM MODI MANDI RALLY
मंच से दर्शकों को अभिभादन स्वीकार करते पीएम मोदी और अन्य नेता (ईटीवी भारत)

मंच से भाषण देते पीएम मोदी (ईटीवी भारत)

मंडी: छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी के पड्डल मैदान में पीएम मोदी ने आज जनसभा को संबोधित किया और हिमाचल में बीजेपी को 4-0 से विजयी बनाने का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्होंने मंच से कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस को परिवारवादी, जातिवादी और सांप्रदायिकता वाली पार्टी बताते हुए महिला विरोधी होने का भी आरोप लगाया. साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर देश को पीछे ले जाने वाली और शरिया को समर्थन देने वाली पार्टी बताया.

पीएम मोदी ने कहा कि देश को वो लोग नहीं बना सकते जो बाप दादा की विरासत पर जी रहे हैं. इस देश को वही बनाएंगे जो मिट्टी से उठकर पहाड़ जैसी ऊंचाईयां हासिल करते हैं. आज भारत का भविष्य स्टार्ट अप शुरू करने वाले, स्पेस में सेटेलाइट भेजने वाले युवा और खेतों में ड्रोन उड़ाने वाली बेटियां हैं. कंगना हमारी पार्टी की उम्मीदवार भर नहीं हैं. ये हमारे देश की बेटियों की महत्वकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं. बेटियां भी नई फील्ड में जाकर कामयाब हो सकती हैं, लेकिन कांग्रेस उसी पुरानी दकियानूसी सोच में डूबी है.

कंगना के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कांग्रेस को लताड़ा: पीएम मोदी ने कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया हैंडल से कंगना के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अपने दम पर सफलता हासिल करने वाली बेटियों के लिए कांग्रेस कैसी भाषा का इस्तेमाल करती हैं. कांग्रेस ने मंडी का नाम लेकर कंगना के लिए भद्दी बातें कहीं वो मंडी, छोटी काशी, हिमाचल और प्रदेश की हर बेटी का अपमान है. जिस प्रदेश में देवियों की पूजा होती है उस हिमाचल में बेटी के अपमान के लिए कांग्रेस ने माफी तक नहीं मांगी. बेटियों का अपमान करने वाली ऐसी पार्टियों को मतदान के दिन चुन-चुन कर साफ कर दें. कंगना को आपका वोट मिलेगा तो वो आपकी आवाज बनेंगी. यहां के विकास के लिए अपने आप को खपा देंगी. हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत का नया रिकॉर्ड बनाना हैं.

कांग्रेस को घोर महिला विरोधी बताया: मंच से भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस घोर महिला विरोधी है, लेकिन आप अपनी बेटियों को खूब पढ़ाएं. उन्हें खुला और सुरक्षित माहौल देने की जिम्मेदारी मोदी की है. हम डिफेंस एकेडमी, सेना और केंद्रीय बलों में महिलाओं को मौका देने का काम कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की सोच महिला विरोधी ही रही है. कांग्रेस हिमाचल को बर्बादी के रास्ते पर ले जा रही है. ऐसे में विधानसभा उपचुनाव में सभी छह सीटें बीजेपी की झोली में डालकर प्रदेश का भविष्य सुनिश्चित करें.

हिमाचल की चार सीटें सोने पर सुहागा: पीएम मोदी ने राम मंदिर का भी जिक्र करते हुए कहा कि आपके एक वोट ने 500 साल के इंतजार को खत्म किया और अयोध्या में राम मंदिर का सपना पूरा हुआ. कांग्रेस अयोध्या में कभी राम मंदिर नहीं बनने देती. राम मंदिर बनने से कांग्रेस खुश नहीं है, लेकिन हिमाचल के लोग और देवी देवता प्रसन्न हैं और आशीर्वाद दे रहे हैं. पांच चरणों के मतदान में बीजेपी को बहुमत से ज्यादा सीटें मिल चुकी हैं. अगर हिमाचल की चार सीटें भी मिल जाती हैं तो ये सोने पर सुहागा होगा.

नाहन में पीएम मोदी का सिरमौरी अंदाज, सोबी कै मेरी ढाल कहकर किया देवी-देवताओं को नमन, पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद भी आया याद - PM Modi Nahan Rally

Last Updated : May 24, 2024, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.