ETV Bharat / state

नरेंद्र मोदी की सरकार आदिवासी हितों की रक्षा में विफल, विकास के नाम पर हसदेव का किया सर्वनाश: जयराम रमेश - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 8, 2024, 8:11 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 8:36 PM IST

प्रधानमंत्री के बस्तर दौरे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने तंज कसा. जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि आदिवासी समुदायों की रक्षा करने में मोदी सरकार विफल रही है.

Jairam Ramesh taunt on Narendra Modi
नरेंद्र मोदी जयराम रमेश का तंज

रायपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार के करीबी जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकार आदिवासियों की सुरक्षा में विफल साबित हुई है. आदिवासी हितों की सुरक्षा में भी ये सरकार फेल रही. जयराम ने कहा कि केंद्र सरकार की दोस्ती पूंजीपतियों के साथ है. सरकार उनके लिए काम कर रही है. गरीब आदिवासियों पर उनका ध्यान नहीं है. रमेश ने सवालिया लहजे में कहा कि पीएम को इस मुद्दे पर बोलना चाहिए. ये बताना चाहिए कि आखिर क्यूं सरकार आदिवासी हितों की रक्षा में असमर्थ साबित हो रही है.

केंद्र सरकार से जयराम रमेश ने पूछा सवाल: जयराम रमेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ का हसदेव अरण्य प्रदेश के लिए फेफड़ा है. जैव विविधता से भरा एक हरा भरा जंगल है. पर अब अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए इसको खत्म किया जा रहा है. हमारी जब सरकार थी तो हमने 40 कोयला ब्लॉक रद्द कर दिए. जब बीजेपी की सरकार आई तो हमारे सारे लिए फैसलों को बदल दिया गया. परसा कोयला खदान में फिर से काम शुरु हो चुका है. आदिवासी और स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं बावजूद इसके खनन का काम चालू है.

'विकास के नाम पर हसदेव का विनाश': जयराम रमेश ने कहा कि हसदेव के विनाश से आदिवासी समुदायों की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी. उनकी आजीविका का साधन खत्म हो जाएगा. पर्यावरण और उसमें रहने वाले जंगली जीवों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. इन सबके बावजूद कोल ब्लॉक का आवांटन होना बेहद दुखद है.

नगरनार स्टील प्लांट का उठाया मुद्दा: जयराम रमेश ने कहा कि पिछले साल ही नगरनार स्टील प्लांट को जनता के नाम समर्पित पीएम ने किया. नगरनार स्टील प्लांट की परिकल्पना किसी और ने नहीं बल्कि मनमोहन सिंह ने की थी. बस्तर को लोगों को उम्मीद थी कि 23800 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट से बस्तर का विकास होगा. लेकिन अब ये जानकारी मिल रही है कि इसकी हिस्सेदारी बेची जाएगी.

कांग्रेस बोली चंदादाताओं का कर्ज माफ,लेकिन अन्नदाताओं का नहीं, धोखेबाज है मोदी सरकार, कन्हैया ने मोदी को कहा लॉर्ड दुर्जन
कांग्रेस ने किया चुनावी बॉन्ड पर 'सुप्रीम' फैसले का स्वागत, कहा- वोट की ताकत और मजबूत होगी
पीएम मोदी की कर्नाटक रैली से पहले कांग्रेस का हमला- 'गंभीर जल संकट से जूझ रहा राज्य, केंद्र का मदद से इनकार'
Last Updated :Apr 8, 2024, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.