ETV Bharat / state

जयपुर पुलिस कमिश्नर ने की जनसुनवाई, समस्याओं का समाधान कर परिवादियों को दी राहत

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2024, 8:50 PM IST

जयपुर पुलिस कमिश्नर ने की जनसुनवाई
जयपुर पुलिस कमिश्नर ने की जनसुनवाई

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बुधवार को करधनी थाने में जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने परिवादियों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश भी दिए.

जयपुर. पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास बढ़ाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से थानों में जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बुधवार को करधनी थाने में जनसुनवाई की. कमिश्नर ने परिवादियों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश भी दिए.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है. पुलिस की इस सकारात्मक पहल से आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर बढ़ रहा है. आमजन को राहत देने के लिए सभी थानों में भी प्रतिदिन जनसुनवाई की जा रही है. यही नहीं जनसुनवाई के बारे में औचक निरीक्षण कर जानकारी भी ली जा रही है.

पढ़ें. पुलिस के पूर्व मुखबिर ने ही खोली पुलिस की पोल, बोला- पुलिस बिकी हुई है, थानों के पास बिकती है ड्रग्स

पहले इन इलाकों में की थी जनसुनवाई : बता दें कि जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने इससे पहले जयपुर (दक्षिण) शिप्रापथ, जयपुर (पूर्व) कानोता थाने में जनसुनवाई कर कई परिवादियों को राहत दी थी. जनसुनवाई की खास बात यह रही कि परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया. समय लगने वाली अन्य समस्याओं के जल्द समाधान के लिए भी निर्देश दिए गए. जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आगामी दिनों में शेष रहे (उत्तर) जिले में जनसुनवाई की जाएगी.

इन मामलों की प्राप्त हुई शिकायतें : जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र में आपसी मुकदमे, पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, मकानों पर कब्जे, पॉक्सो के मामले में धीमी कार्रवाई, अवैध रूप से रह रहे किराएदार, जमीन के डबल पट्टे, अवैध कब्जे, चोरी, मारपीट, धमकी सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुईं. सभी शिकायतों की जांच कर कम से कम समय में निश्चित समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए गए. संबधित अधिकारियों को परिवादियों की समस्याओं का तुरंत रिस्पॉन्स देने और निस्तारण करने के भी निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.