ETV Bharat / state

होली व धुलेंडी को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, इन जगहों पर तैनात रहेगी एंबुलेंस और दमकल - Dhulandi Festival 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 5:42 PM IST

Dhulandi Festival 2024
Dhulandi Festival 2024

Dhulandi Festival 2024, होली और धुलेंडी के त्योहार को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों शुरू कर दी गई हैं. साथ ही गुरुवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर सभी थानों और प्रमुख चौराहों पर एंबुलेंस और दमकलों की तैनाती के निर्देश दिए हैं.

जयपुर. देशभर में 24 मार्च को होली और 25 मार्च को धुलेंडी का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में अब इस त्योहार को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. साथ ही सभी थानों और प्रमुख चौराहों पर एंबुलेंस और दमकलों की तैनाती की जाएगी. इस संबंध में जिला कलेक्टर ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया और अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आदेश जारी कर जयपुर जिले के सभी पुलिस उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण को सांप्रदायिक सौहार्द, कानून-व्यवस्था, यातायात सहित सभी माकूल व्यवस्था करने के अलावा अति संवेदनशील इलाकों में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.

जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज को होली और धुलेंडी पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात कर सफाई के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन वाहन मय उपकरण और स्टाफ तैनात करने को कहा है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने उपायुक्त नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज को 24 मार्च व 25 मार्च को रामगंज, माणक चौक ब्रह्मपुरी, शास्त्रीनगर, कोतवाली, मालवीय नगर, लालकोठी, आदर्श नगर, मानसरोवर, सांगानेर, वैशाली नगर और पुलिस कंट्रोल रूम यादगार पर अग्निशमन वाहन मय आवश्यक उपकरण और स्टाफ तैनात करने के लिए निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें - होली विशेषः बीकानेर की पहचान है 400 साल पुरानी 'रम्मत', पीढ़ी दर पीढ़ी सहेज रहे इस खास कला को

साथ ही जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को निर्बाध विद्युत आपूर्ति व जन स्वास्थ्य और अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को 25 मार्च को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक पानी की अतिरिक्त आपूर्ति करने की जिम्मेदारी दी है. मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारियों को थाना रामगंज, माणक चौक ब्रह्मपुरी, शास्त्री नगर, कोतवाली, मालवीय नगर, लालकोठी, आदर्श नगर, मानसरोवर, सांगानेर, वैशाली नगर एवं पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर पर चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ सहित एंबुलेंस तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा होली के पर्व पर मिलावटी मिठाइयों की बिक्री की संभावना को देखते हुए खाद्य निरीक्षकों को जयपुर जिले की मिठाइयों, दूध, मावा, पनीर की दुकानों का औचक निरीक्षण कर जांच करने की जिम्मेदारी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.