ETV Bharat / state

जबलपुर में एचडीबी फाइनेंस के अधिकारी के साथ चाकूबाजी, जूनियर्स ने भाड़े के बदमाशों से करवाई वारदात

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 10:47 PM IST

attack on HDB Finance officer
एचडीबी अधिकारी के साथ चाकूबाजी

Junior Employees Plan to Kill Officer : जबलपुर में निजी एचडीबी फाइनेंस कंपनी के अधिकारी पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. चाकूबाजी के लिए कंपनी के ही दो कर्मचारियों ने भाड़े के बदमाशों को बुलाया था.

जबलपुर। शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें निजी एचडीबी फाइनेंस कंपनी के दो जूनियर कर्मचारियों ने अपने ही सीनियर अधिकारी के ऊपर चाकू से हमला करवा दिया. टारगेट पूरा करने के लिए कर्मचारियों ने गैर कानूनी तरीकों का इस्तेमाल किया और जब सीनियर ने इन्हें पकड़ लिया तो उनके ऊपर चाकू से हमला करवा दिया. पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, हालांकि प्लानिंग करने वाले बैंक के कर्मचारी फरार हैं.

चौराहे पर रोककर की चाकूबाजी

जबलपुर के सिविल लाइन थाने के पास इलाहाबाद चौक पर 24 फरवरी की यह घटना है. एचडीबी फाइनेंस के अधिकारी शैलेश श्रीवास के साथ यहीं चाकूबाजी की घटना हुई थी. उन्हें चौराहे पर रोककर चाकू मारे गए. इस घटना में तीन लोग शामिल थे यह तीनों नकाब लगाए हुए थे. इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जांचने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की.

भाड़े के बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

पुलिस ने आज पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के खिलाफ धारा 307 का मुकदमा दर्ज किया गया है. जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है उन्होंने पैसा लेकर चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया था.

फाइनेंशियल फ्रॉड पकड़ने पर भड़के जूनियर्स

एडिशनल एसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि "यह घटना एचडीबी फाइनेंस के ही दो कर्मचारियों की वजह से घटी. दरअसल शैलेश श्रीवास एचडीबी फाइनेंस में अधिकारी हैं और इन्होंने अपने ही ऑफिस के गौरव और शुभम के एक फाइनेंशियल फ्रॉड को पकड़ा था. गौरव और शुभम अपना टारगेट पूरा करने के लिए गैर कानूनी तरीके आजमा रहे थे और गलत ढंग से फाइनेंस कर रहे थे."

एडिशनल एसपी ने बताया कि "इसमें मात्र डेढ़ लाख रुपए की राशि ही फाइनेंस की गई थी लेकिन वह तरीका गलत था. इसे शैलेश श्रीवास ने पकड़ लिया था. जिस पर गौरव और शुभम ने बताया था कि टारगेट पूरा करने के लिए वह ऐसा कर रहे थे लेकिन शैलेश ने इस बात की शिकायत उच्च अधिकारियों को की थी. इसी बात की नाराजगी को लेकर गौरव और शुभम ने भाड़े के चाकूबाजों को पैसा दिया और शैलेश श्रीवास के ऊपर चाकू से हमला करवा दिया."

ये भी पढ़ें:

Indore Crime News: चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कान पकड़वाकर निकाला जुलूस

Balaghat Crime News: चाकूबाजी के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, होली के दिन घटना को दिया था अंजाम

5 आरोपी गिरफ्तार

एडिशनल एसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि "इस मामले में चाकूबाजी करने वाले मुख्य आरोपी राजा और उसके चार साथियों को भी गिरफ्तार किया है, हालांकि अभी भी इस घटना की प्लानिंग करने वाले गौरव और शुभम फरार बताए जा रहे हैं." इस घटना ने निजी कंपनियों में टारगेट पूरा करने के दबाव को सार्वजनिक कर दिया है जिसमें टारगेट पूरा करने के लिए कर्मचारी गैर कानूनी तरीके अपनाते हैं और पकड़े जाने पर वह चाकूबाजी भी करवा देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.