ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठा पुलिसकर्मियों के भत्ते से जुड़ा सवाल,जानिए गृहमंत्री का जवाब ?

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2024, 12:43 PM IST

Chhattisgarh Assembly छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के नौवें दिन पुलिसकर्मियों के भत्तों और सुविधाओं को लेकर सवाल उठा.जिस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवाब दिया. विजय शर्मा ने बताया कि भत्तों को लेकर पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी है.

Chhattisgarh Assembly
छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठा पुलिसकर्मियों के भत्ते से जुड़ा सवाल

छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठा पुलिसकर्मियों के भत्ते से जुड़ा सवाल

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में पुलिसकर्मियों के आवास और भत्ता संबंधी मामला उठा. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के नौंवे दिन पुलिसकर्मियों का वेतन भत्ता समेत अन्य सुविधाओं को लेकर सवाल हुआ. पहला सवाल विधानसभा सदस्य चातुरी नंद ने किया. चातुरी नंद ने पूछा कि पुलिसकर्मियों को साइकिल भत्ता 18 रुपया मिलता है. क्या अध्यक्ष महोदय केवल 18 रुपए में वो समन जारी करने के लिए पुलिसकर्मी जा सकते हैं. अध्यक्ष महोदय मेरा निवेदन है कि मेरे सवाल का जवाब गृहमंत्री दें.

विजय शर्मा ,डिप्टी सीएम छग : इस सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जवाब दिया.विजय शर्मा ने कहा कि ये कोई छोटी बात नहीं है.ऐसे कई भत्ते जैसे क्षतिपूर्ति भत्ता,पौष्टिक आहार भत्ता, आवास भत्ता और वर्दी धुलाई के भत्ते भी हैं. भत्तों को लेकर पुनरीक्षण समिति ने साल 2007 में हुआ था.इसके बाद भत्तों को लेकर पुनरीक्षण नहीं हुआ.अब भत्तों को लेकर पुनरीक्षण करने के लिए अब हम सभी प्रयासरत हैं.मैं सोचता हूं शीघ्र इस बात का रिजल्ट आपको मिलेगा.

पुलिस के भत्तों को लेकर चीजें प्रक्रियाधीन : जिन-जिन विषयों को लेकर प्रश्न हुआ है.उसमें चिकित्सा भत्ता को लेकर एक प्रस्ताव है.जिसमें यदि कोई अस्पताल में भर्ती हुआ तो वो बात अलग है.लेकिन यदि ओपीडी में जाते हैं तो उसका क्लेम कर सकते हैं.उस ऑप्शन को एक बार फिर से दिया जाए.ताकि लोग चुन सके ऑप्शन.पिछले बार किए थे तो 7-8 हजार लोग इस दायरे में आए थे.अभी फिर से करेंगे प्रक्रियाधीन है. पौष्टिक आहार का भत्ता प्रक्रियाधीन है. निशुल्क भोजन दर में वृद्धि करने की बात है. वो अभी 70 रुपए है,वो 2022 के पुनरीक्षण में है.उसमें भी वृद्धि होगी.

पौष्टिक आहार और आवास भत्ता पर भी सवाल : विधानसभा सदस्य चातुरी नंद ने गृहमंत्री से पूछा कि क्या पुलिसकर्मियों को 100 रुपए माह मिलने वाला पौष्टिक आहार भत्ते में बढ़ोतरी होगी.क्योंकि एक वक्त का खाना सौ रुपए में नहीं आता ऐसे में पुलिसकर्मियों को 100 रुपए प्रतिमाह पौष्टिक आहार का भत्ता कैसे मिल रहा है. वहीं प्रधान आरक्षक को वर्दी धुलाई के लिए 60 रुपए प्रतिमाह भत्ता मिलता है.आरक्षक को 15 सौ रुपए प्रतिमाह आवास भत्ता दिया जाता है.ऐसे में क्या सरकार आने वाले समय में इन भत्तों पर पुनर्विचार करेगी.

बीजापुर टेकलगुड़ा एनकाउंटर केस में इनामी नक्सली गिरफ्तार
सुकमा में नक्सलियों ने नल जल मिशन में काम कर रहे ठेकेदार सहित 4 लोगों को किया अगवा, जेसीबी भी ले गए
बीजापुर के जांगला में दो नक्सली गिरफ्तार, टिफिन बम बरामद, नक्सली स्मारक ध्वस्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.