ETV Bharat / state

रामनगर में ड्रेनेज प्लान को लेकर सिंचाई विभाग ने कसी कमर, लोगों को जल भराव से मिलेगी निजात

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2024, 10:48 AM IST

Ramnagar Drainage System रामनगर में जल्द सिंचाई विभाग ड्रेनेज प्लान को लेकर रूपरेखा तैयार जा रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. अक्सर रामनगर में बरसात के सीजन में जल भराव की स्थिति देखने को मिलती है. जिससे निजात दिलाने के लिए विभाग ने कमर कस ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रामनगर: पहली बार रामनगर में बरसात के पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज प्लान बनाया जाएगा. इसके लिए सिंचाई विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही विभागीय अधिकारियों ने ड्रेनेज प्लान के सर्वे के लिए उच्चाधिकारियों को सात लाख 93 हजार रुपए का प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव पास होते ही शहर में पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज प्लान बनाया जायेगा. शहर के विकास के लिए व ड्रेनेज प्लान के लिए सिंचाई विभाग रूपरेखा तैयार करने जा रहा है. जिससे लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी. क्योंकि हर बारिश में शहर के कई क्षेत्र तालाब का रूप ले लेते हैं.

बताया जा रहा है इसमें पूरे रामनगर का जिन-जिन क्षेत्रों में बरसात के पानी से जलभराव होता है उन क्षेत्रों का सर्वे का कार्य अनुमति मिलने के बाद शुरू किया जाएगा. क्योंकि बहुत बार बरसात का पानी जमा होने से भी कई प्रकार की बीमारियां फैलती हैं. ऐसे में अगर ड्रेनेज प्लान का रोडमैप कारगर साबित हुआ तो शहर को बरसात के पानी के जमा होने से निजात मिलेगी.वहीं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि रामनगर शहर में बरसात का पानी की निकासी सिंचाई नहरों के माध्यम से होती है.
पढ़ें-रामनगर में परिवहन विभाग ने लगाया फ्री हेल्थ कैंप, ड्राइवरों की आखों का किया चेकअप

उन्होंने बताया कि विभाग शहर की नहरों के कवरिंग का कार्य करने जा रहा है. नहरों के कवर होने के बाद बरसात के पानी की निकासी एक बड़ी समस्या बन सकती है. इसके लिए रामनगर का ड्रेनेज प्लान बनाने की तैयारी की है. शासन से बजट मिलते ही ड्रेनेज प्लान बनाया जाएगा. जिससे लोगों को बरसात में परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.