ETV Bharat / state

लखनऊ से रस अल खैमा के लिए उड़ान शुरू, पहली फ्लाइट से 170 यात्री रवाना, जानिए कब-कब होगा संचालन? - International Airport in lucknow

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 8:30 PM IST

a
a (a)

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक नए अंतरराष्ट्रीय स्थान रस अल खैमा (flights to ras al khaimah) के लिए उड़ान का संचालन शुरू कर दिया है. यह उड़ान चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संचालित की जाएगी.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गुरुवार को एक नए अंतरराष्ट्रीय स्थान रस अल खैमा के लिए उड़ान का संचालन शुरू कर दिया गया. लखनऊ से नए अंतरराष्ट्रीय स्थान के लिए यह उड़ान एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित की जाएगी. इसका उद्घाटन एयरपोर्ट अधिकारियों ने केक काटकर किया.

इस नई उड़ान को लेकर लखनऊ एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि यह उड़ान मध्य पूर्व देशों की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बताया कि रस अल खैमा लखनऊ से संचालित अंतरराष्ट्रीय उड़ान को लेकर नया अंतरराष्ट्रीय गंतव्य है. साथ ही प्रदेश की राजधानी से एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए एक नया मार्ग भी है. उन्होंने बताया कि इस उड़ान के शामिल होने से लखनऊ एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या 19 से बढ़कर 21 हो गई है.

उन्होंने बताया कि रस अल खैमा के लिए लखनऊ से पहली उड़ान गुरुवार को सुबह 8:35 बजे 170 यात्री लेकर रवाना हुई. जो पूर्वाहन 10:55 बजे रस अल खैमा पहुंची. प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ से एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह उड़ान रस अल खैमा के लिए सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) संचालित होगी. जबकि, रस अल खैमा से लखनऊ के लिए यहां के समयानुसार अपराहन 1:25 बजे प्रस्थान कर शाम 5:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस यह उड़ान रस अल खैमा से मंगलवार, गुरुवार और रविवार को संचालित करेगी. प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस मार्च में भी लखनऊ से मध्य पूर्व के गंतव्य मस्कट और दम्माम के लिए उड़ानें शुरू कर चुकी है.


रस अल खेमा संयुक्त अरब अमीरात के बड़े शहरों में एक है. रस अल खेमा अमीरात की राजधानी है. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यह स्थान जुड़ जाने के बाद अमीरात जाने वाले यात्रियों को काफी ज्यादा सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें : ईरान-इजरायल तनाव, भारत से दोनों देशों के लिए विमान सेवा हो सकती है निलंबित - India Suspend Flights

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ और अलीगढ़ से लखनऊ के लिए 19 सीटर फ्लाइट ने भरी उड़ान, पहले दिन यात्रियों में दिखा उत्साह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.